पिछले हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म तीन और दो लफ्जों की कहानी औधे मुंह गिर गई हैं. ये दोनों फिल्म कमाई के मामले में कोई कमाल नहीं दिखा पा रही हैं. जबकि अक्षय कुमार की हाउसफुल 3  दूसरे हफ्ते भी शानदार कमाई कर रही है.

[gallery ids="394397,394390,394393,394391,394392,394394,394396"]