कांस में रेड कार्पेट पर ही छलक पड़े किस्र्टेन डंस्ट के आंसू, देखें PICS
रेड कार्पेट पर चलने के दौरान ही इस अभिनेत्री के आंसू छलक पड़े.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहॉलीवुड अभिनेत्री किर्स्टेन डंस्ट 70वें कान्स फिल्म समारोह में अपने आगामी फिल्म 'द बेगाइल्ड' के प्रीमियर पर अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाईं.
(Photos: AP)
यह फिल्म 23 जून को अमेरिका में रिलीज होगी.
फिल्म 'द बेगाइल्ड', 1971 में इसी नाम से आई एक ड्रामा फिल्म का रिमेक है जिसमें क्लिंट ईस्टवुड ने भूमिका निभाई थी.
डंस्ट रेड कार्पेट पर अपनी सह कलाकार निकोल किडमैन, एले फैनिंग व निर्देशिका सोफिया कोपला के साथ चलते समय अपने आंसू पोंछ रही थीं. .@kirstendunst gets emotional, wiping away a tear on #TheBeguiled red carpet in #Cannes2017 pic.twitter.com/XRmqGEbzGC— Variety (@Variety) May 24, 2017
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -