मुंबई में आफत की बारिश : जानें दिग्गज हस्तियों का इसपर क्या है कहना...
पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर मुंबई पुलिस और दूसरे रेस्क्यू करने वाले लोगों की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है कि तेज बारिश की भविष्यवाणी हो रही है. ऐसे में सभी लोग घर लौटें और सुरक्षित रहें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआम जनता के साथ मुंबई की सड़कों पर तेज बारिश में कई सेलिब्रिटी भी इस दौरान कई घंटों तक फंसे रहे. अनुपम खेर ने भी अपने ट्वीट में बताया है कि किस तरह वे तेज बारिश से निकलकर घर पहुंचे हैं. दीपिका पादुकोण हो या प्रियंका चोपड़ा सभी ने अपने ट्वीट से लोगों को अर्लट करने की कोशिश की हैं.
अभिनेता रणदीप हुड्डा ने लोगों को खाने की मदद पहुंचाने के लिए ट्वीट किया. अपने ट्वीट में उन्होंने दादर गुरुद्वारा में खाने और रहने की व्यवस्था के बारे में बताया है. साथ ही रणदीप ने ऐसे लोगों के नंबर भी पोस्ट किए हैं जो कि एक कॉल पर शहर के किसी भी गुरुद्वारे में पहुंचकर लोगों को खाने और रहने की व्यवस्था करवाने का काम कर रहे हैं.
टीवी एक्टर करण टेकर ने भी तेज बारिश के बाद लिखा है कि साल 2005 के बाद सबसे ज्यादा बारिश हुई है. ऐसे में उम्मीद करता हूं कि सब ठीक होंगे.
गुल पनाग ने भी सोशल मीडिया पर बारिश से लोगों को बचने की सलाह दी है. उन्होंने एक और ट्वीट भी किया है.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्वीट को एक हेल्पलाइन के अंदाज में पेश किया है. उन्होंने बीएमसी का हेल्पलाइन नंबर 1916, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100 के साथ लिखा है इस समय घर सबसे सुरक्षित है. उन्होंने लोगों से अपिल की है कि सुरक्षित स्थानों पर जाएं और दूसरों को भी पहुंचाएं.
अभिषेक बच्चन ने चुटीले अंदाज में बारिश को लेकर ट्वीट किया है. वे लिखते हैं कि हैप्पी नेशनल स्पोर्टस डे, स्वीमिंग आज का स्पोर्ट्स है. उन्होंने एक और ट्वीट में हेल्पलाइन नंबर भी शेयर किया है.
बीते दिनों के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार ने बाढ़ से प्रभावित लोगों की सुरक्षा तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की. अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘पूरे दिन अपनी खिड़की से बारिश देखता रहा. मैं इस बारिश में आपकी सुरक्षा तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.’’
अनुपम खेर ने ट्वीट करके बताया कि उनकी कार तेज बारिश में बीच रोड पर अटक गई थी. इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त को कॉल किया, जिसके बाद दोस्त की बेटी की मदद से अनुपम घर पहुंचे हैं. My car got stuck in heavy rains. Called a friend. He & his daughter came to my rescue. Now I am in his house. ????#StaySafe #HelpfulMumbai pic.twitter.com/YIoMcvwojb— Anupam Kher (@AnupamPkher) August 29, 2017
फिल्मों में बारिश के रोमांटिक गानों को एन्जॉय करने वाले सेलिब्रेटी भी मुंबई की इस बारिश से परेशान होने लगे है. पिछले 24 घंटों में हुई तेज बारिश ने मुंबई की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बना दिये है. वहीं तमाम दिग्गज सितारों ने सोशल मीडिया पर इस बारिश से हो रही दिक्कतों को लेकर बड़ी संख्या में पोस्ट डाली है. आगे जानें सितारों ने क्या-क्या कहा है...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -