774 करोड़ के खर्च से बनी थी चीन की ये सबसे महंगी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर हुई फ्लॉप
फिल्म अगर दूसरी बार भी अच्छा कारोबार नहीं करती है तो 10.5 करोड़ डालर के नुकसान के साथ यह फिल्म सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी असफल फिल्मों में शामिल हो जाएगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म के निर्माता इस फिल्म पर दोबारा काम कर और इसमें सुधार कर फिर से रिलीज करने के बारे में सोच रहे हैं.
चीन की सबसे अधिक लागत वाली फिल्म 'असुरा' को निराशाजनक शुरुआत के बाद सिनेमाघरों से हटा दिया गया है.
'बीबीसी' की मंगलवार की रिपोर्ट के अनुसार, 75 करोड़ युआन (11.2 करोड़ डालर) की लागत से बनी फिल्म ने रिलीज के पहले सप्ताहांत में पांच करोड़ युआन से भी कम की कमाई की.
बौद्ध पौराणिक कथा पर कुछ हद तक आधारित फिल्म एक चरवाहे द्वारा पौराणिक स्वर्गीय साम्राज्य को हमले से बचाने की कहानी के इदर्गिद घूमती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -