Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BOX OFFICE: तीन दिनों की कमाई के मामले में 'दंगल' ने 'सुल्तान' को पछाड़ा, जानें कलेक्शन
इस फिल्म में गीता और बबीता के बचपन का रोल जायरा वसीम और सुहानी भटनागर ने किया है तो वहीं बड़े होने के बाद की भूमिका फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा ने किया है. यहां अगर ज़ायरा की बात ना करें तो बेमानी होगी. ज़ायरा ने गीता को भूमिका को मजबूती दी है तो फातिमा ने उसे दमदार बना दिया है. ज़ायरा अपने रौबदार एडिट्यूड से गीता की भूमिका को और भी धाकड़ बना देती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तरह 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली ये आमिर खान की पांचवीं फिल्म बन गई है. इससे पहले 2014 में 'पीके', 2013 में 'धूम 2', 2009 में 'थ्री इडियट्स' और 2008 में 'गजनी' इस क्बल में शामिल हो चुके हैं.
इस फिल्म ने पहले दिन 29.78 करोड़, दूसरे दिन 34.82 करोड़ और तीसरे दिन 42.35 करोड़ की कमाई के साथ तीन दिनों में कुल 106.9 करोड़ कमा लिए हैं.
इस तरह सलमान की 'सुल्तान' का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इस फिल्म ने तीन दिनों में सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. सलमान की 'सुल्तान' ने अपने शुरूआती तीन दिनों में 105 करोड़ की कमाई की थी. 'सुल्तान' ने पहले दिन 36 करोड़, दूसरे दिन 37 करोड़ और तीसरे दिन 31 करोड़ की कमाई की थी.
आपको यहां याद दिला दें कि सुल्तान का ओपेनिंग वीकेंड पांच दिनों (बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार) का था और अपने इस ओपेनिंग वीकेंड में सुल्तान ने 180 करोड़ की कमाई की थी. इस साल अोपेनिंग वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात करें तो 'सुल्तान' अब भी नंबर वन है और 'दंगल' दूसरे नंबर पर हैं.
इस फिल्म में अपनी मंझी हुई और बेहतरीन एक्टिंग से आमिर खान ने ये साबित कर दिया है कि उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट यूं ही नहीं कहा जाता. इस भूमिका को जीवंत करने के लिए आमिर खान ने महावीर सिंह की जिंदगी को जिया है. उनकी तरह अधेड़ दिखने के लिए आमिर ने अपना वजन बढ़ाया है, उनकी तोंद निकली हुई है. उनकी चाल, ढाल और बोली सब ऐसे बदल गई है जिसे देखकर आप भूल जाएंगे कि आप एक सुपरस्टार को देख रहे हैं.
फिल्म में रेसलिंग के कुछ ऐसे सीन हैं, शॉट्स हैं, जिन्हें देखते समय आप अपनी सांसे रोक लेते हैं. फिल्म के एक सीन में दिखाया गया है कि महावीर सिंह फोगट और उनकी बेटी गीता के बीच अहं आ जाता है और दोनों कुश्ती लड़ते हैं. ये सीन बहुत ही इमोशनल और आंखों में आंसू ला देने वाला है. ऐसे ही फिल्म में रेसलिंग के कई सीन हैं जो दर्शक दिल थाम कर देखने को मजूबर हो जाता है.
फिल्म की कहानी हरियाणा के पहलवान महावीर सिंह फोगट की जिंदगी पर आधारित है और आमिर खान ने महावीर सिंह की भूमिका को परदे पर जीवंत करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह महावीर सिंह अपनी बेटियों गीता और बबीता को कुश्ती के दांव-पेंच सिखाकर उन्हें रेसलिंग का चैंपियन बनाता है.
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने अपने ओपनिंग वीकेंड में धमाकेदार कमाई करते हुए 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है और सलमान खान की 'सुल्तान' को अपनी धाकड़ कमाई से पीछे छोड़ दिया है.
रिलीज से पहले इस फिल्म की सलमान खान की ‘सुल्तान’ से काफी तुलना हो रही थी. लेकिन ‘दंगल’ और ‘सुल्तान’ में स्टोरी से लेकर एक्टिंग तक, कोई तुलना ही नहीं है. दोनों फिल्में रेसलिंग पर जरूर बनी है लेकिन एक जैसा कुछ भी नहीं है. ‘सुल्तान’ में लव स्टोरी थी तो वहीं ये फिल्म बाप और बेटी के रिश्तों पर बनी है.
क्रिसमस की छुट्टी का इस फिल्म को पूरा फायदा मिला है. हर तरफ हो रही तारीफों के बीच इस फिल्म तीन दिनों में कुल 106.9 करोड़ की कमाई कर ली है.
इस फिल्म में सिर्फ आमिर खान परफेक्ट नहीं बल्कि उन्हीं की तरह इन चारों छोरियों ने भी अपना परफेक्शन दिखलाया है. इस रोल के लिए इन्होंने कई महीनों तक ट्रेनिंग ली है और वो मेहनत पर्दे पर साफ झलकती है. इस फिल्म में सांक्षी तवर ने पास जितना कुछ भी है उन्होंने अच्छा किया है. इसमें महावीर सिंह फोगट के भतीजे की भूमिका में अपारशक्ति खुराना ने जान भर दी है.
फिल्म को हर तरफ से मिल रही तारीफों से ये साफ है कि एक बार फिर से आमिर खान दर्शकों के साथ साथ समीक्षकों के दिल को भी जीतने में कामयाब रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -