दंगल की ये तस्वीरें बढ़ा देंगी फिल्म देखने के लिए आपकी बेताबी
ट्रेलर की शुरूआत होती है जो फिल्म ‘सुल्तान’ की याद आ जाती है. वजह है वो पुराना स्कूटर जो फिल्म से सलमान खान चलाते दिखते हैं. कुछ वैसे ही विजुअल्स के साथ इस ट्रेलर की भी शुरूआत होती है. लेकिन चंद सेकेंड में ही आप ‘सुल्तान’ को बिल्कुल भूल जाएंगे और सिर्फ इस फिल्म के बारे में सोचने लगेंगे. ट्रेलर देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि सलमान खान की ‘सुल्तान’ औऱ आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में तुलना करना बेमानी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसमें आमिर खान के अलावा साक्षी तंवर, फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा, ज़ैरा वसीम और सुहानी भटनागर मुख्य भूमिका में हैं.
ये फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है.
ट्रेलर में कुछ डायलॉग तो बहुत ही शानदार हैं जिन्हें आप भूल नहीं पाएंगे. जैसे कि ‘मिसाले दी जाती हैं, बोली नहीं जातीं…’ और भी कई हैं जिसे आप खुद देखिए औऱ इन्जॉय कीजिए.
इंतजार खत्म हुआ और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दंगल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. उम्मीद के मुताबिक ये ट्रेलर धमाकेदार है.
ट्रेलर देखकर पता चलता है कि ये फिल्म आमिर खान की नहीं बल्कि इसमें उनकी बेटियों का किरदार निभा रही फातिमा शेख और सान्या मल्होत्रा की है.
लेकिन इस ट्रेलर में बस यंग फोगट सिंह की एक झलकी ही देखने को मिली है.
इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है और ये सच्ची कहानी है जो दिग्गज पहलवान महावीर सिंह फोगाट के जीवन पर आधारित है.
ये फिल्म बेटियों के बारे में है जैसा कि इसमें एक डायलॉग है भी है, ‘गोल्ड तो गोल्ड होता है छोरा लावे या छोरी…’
इस फिल्म में फोगज सिंह के युवा अवस्था को दिखाने के लिए जिस तरह आमिर खान ने खुद को बिल्कुल बदल लिया है उसकी बहुत चर्चा हो रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -