DeepVeer की शादी: संगीत और मेहंदी के लिए दीपिका की टीम हुई तैयार, देखें पहली तस्वीरें
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 14 और 15 नवंबर को शादी करने वाले हैं. अपनी भव्य शादी के लिए परिवार के साथ दोनों सितारे इटली पहुंच चुके हैं. अब शादी के एक रोज़ पहले मंगलवार को संगीत और मेहंदी का फंक्शन हुआ. अब दीपिका की टीम ने इन फंक्शन्स की तैयारियों की तस्वीरें शेयर की हैं. आपको बता दें कि दीपिका की टीम में उनके मेक-अप आर्टिस्ट, हेयर स्टाइलिस्ट और मैनेजर शामिल हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये तस्वीर तब की है जब दीपि0का पादुकोण अपने ट्रेनर Nam के साथ मुंबई में इटली जाने से पहले आखिरी बार वर्कआउट करने पहुंची थीं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
वहीं दीपिका के टीम के दूसरे मेंबर्स भी उनके इस खास दिन के लिए बेहतरीन अंदाज़ में तैयार हुए हैं. उनकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर सामने आ रही हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
दीपिका की शादी के लिए उनकी टीम भी बहुत उत्साहित नज़र आ रही हैं. दीपिका के ट्रेनर Nam उनके संगीत के मौके पर सफेद रंग का कुर्ता पायजामा पहना है. Nam की ये तस्वीर दीपिका की स्टाइलिस्ट शालिना नथानी ने शेयर की हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इटली से रणवीर-दीपिका की तस्वीरें भले ही न आ पा रही हों, लेकिन उनके टीम मेंबर्स अपनी उत्सुकता को छुपा नहीं पा रहे हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
आपको बता दें कि जिस जगह दीपिक और रणवीर की शादी होगी वो दुनियाभर के कपल्स के बीच शादी के लिए फेवरेट डेस्टिनेशन के तौर पर जाना जाता है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इससे पहले रणवीर सिंह की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस बात की जानकारी दी थी कि आज उनकी शादी का फंक्शन शुरू हो गया है. इसके साथ ही निताशा ने इंस्टा पर अपना लुक भी शेयर किया. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
इस शादी को दीपिका और रणवीर पूरी तरह से निजी रखना चाहते हैं इसी लिए वहां से उनकी अब तक कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. हालांकि उनके शादी में परफॉर्म करने गए संजोय घोष ने ट्विटर पर वहां से तस्वीर पोस्ट कर दी जिसे बाद में हटा लिया गया. इस शादी में हर्षदीप कौर भी परफॉर्म करने वाली हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
गौरतलब हो कि दीपिका और रणवीर इटली जाने से पहले मुंबई में ही अपनी हल्दी की सेरेमनी कर के गए हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
आपको बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बुधवार को इटली के लेक कोमो के विला दे बलबियानेलो (villa del balbianello) में शादी रचाएंगे. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -