Jio Movie Mela 2019: ग्लैमरस अंदाज में पहुंचीं दीपिका पादुकोण, फैंस के साथ ली खूब सेल्फी
रविवार रात मुंबई में जियो मामी मूवी मेला विद स्टार्स 2019 का आयोजन किया गया. इस इवेंट में टाउन के काफी सारे स्टार्स ने शिकरत की. ऐसे में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का लुक हमेशा की ही तरह काफी खास रहा. आगे कि स्लाइड्स में देखिए इस दौरान दीपिका की कुछ खास तस्वीरें. (Photo Credit: Manav Manglani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीरों में आप देख सकते हैं कि इस दौरान दीपिका ने अपने फैंस के साथ खूब सेल्फी भी लीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
शादी के बाद भी दीपिका लगातार प्रोफेशनल लाइफ में एक्टिव हैं. हालांकि फिलहाल उनकी फिल्मों के बीच ब्रेक काफी लंबा हो गया है. (Photo Credit: Manav Manglani)
दीपिका आखिरी बार फिल्म 'पद्मावत' में दिखाई दी थीं. इसके बाद से ही फैंस को दीपिका के आने वाले प्रोजेक्ट्स का काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि रणवीर और दीपिका ने इस फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस फिल्म में दीपिका कपिल देव की पत्नी के किरदार में दिखाई देंगी. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही दीपिका रणवीर सिंह का साथ फिल्म '83' में भी दिखाई देने वाली हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी 'छपाक' की शूटिंग पूरी कर ली हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका जल्द ही फिल्म 'छपाक' में दिखाई देने वाली हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस लुक को सपोर्ट करने के लिए दीपिका ने एक प्यारा सा हेयरस्टाइल बनाया हुआ था. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही रेड कार्पेट पर दीपिका ने पैपराजी को खूब पोज भी दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
दीपिका इस दौरान ब्लू और ब्लैक कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -