Met Gala 2018: रेड बैकलेस गाउन में कार्पेट पर उतरीं दीपिका पादुकोण, देखें तस्वीरें
इस इवेंट के लिए दीपिका का मेकअप Sandhya Shekar ने किया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि ये उनका पहला मेट गाला वर्क है. उन्होंने ये मौका देने के लिए दीपिका को थैंक्यू भी कहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(PHOTOS: AP, AFP, INSTAGRAM )
बता दें कि दीपिका xXx: Return of Xander Cage फिल्म से हॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी हैं. ये फिल्म तो कुछ खास नहीं चली लेकिन अब हॉलीवुड के बड़े समारोहों में दीपिका नज़र आती हैं.
न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपने ग्लैमरस अंदाज से सभी को कायल कर दिया. फैशन के मशहूर इस शो में हॉलीवुड के नामचीन सितारे शामिल होते हैं लेकिन अब प्रियंका और दीपिका दोनों ही ऐसे समारोहों में नज़र आती हैं. आगे देखिए तस्वीरें
हर साल इसके लिए एक थीम होता है और उसी के अनुसार सेलेब्स ड्रेस पहनकर यहां पहुंचते हैं.
रेड गाउन के साथ दीपिका ने ब्लड रेड लिपस्टिक और स्टाइलिश इयरिंग के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया.
आपको बता दें कि हर साल इस इवेंट का अलग-अलग थीम होता है. इस साल इसका थीम 'हैवनली बॉडीज : फैशन और कैथलिक कल्पना' (Heavenly Bodies: Fashion and the Catholic Imagination) है.
इसमें हॉलीवुड के बड़े सेलेब्स अलग-अलग कैथोलिक अंदाज में पहुंचे. सभी सितारे अपने लुक की वजह से आज सुर्खियों में हैं.
पिछले साल भी दीपिका इस समारोह में पहुंचीं थीं लेकिन अपने लुक से इंप्रेस नहीं कर पाई थीं. उसकी कसक इस बार दीपिका ने निकाल ली और रेट कार्पेट पर छा गईं.
मेट गाला का आयोजन हर साल न्यूयॉर्क में होता है. मेट्रोपोलिटन म्यूजिम ऑफ आर्ट कॉस्टयूम इंस्टिट्यूट में फंड रेज करने के लिए इसका आयोजन किया जाता है. इसे Costume Institute Gala और Met Ball भी कहते हैं. हर साल इसके लिए एक थीम होता है और उसी के अनुसार सेलेब्स ड्रेस पहनकर यहां पहुंचते हैं.
दीपिका पादुकोण मेट गाला में रेड बैकलेस गाउन में पहुंचीं. हमेशा ही फैशन को लेकर चर्चा में रहने वाली दीपिका ने यहां अपने स्टाइल से सभी को इंप्रेस कर दिया.
दीपिका के लिए लिए ये गाउन Prabal Gurung ने डिजाइन किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -