एक्सप्लोरर
टाइम की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों में दीपिका और विराट कोहली शामिल, प्रियंका ने दी बधाई

1/10

टाइम पत्रिका ने अपनी तरफ से जारी बयान में कहा , ‘‘दुनिया के सबसे प्रभावशाली लोगों की टाइम की वार्षिक सूची उन लोगों की सूची है जिनके बारे में हमारा मानना है कि यह समय उनका है.’’
2/10

बता दें कि ओला कंपनी के सह संस्थापक भावीश अग्रवाल और भारत में जन्मे माइक्रोसाफ्ट के सीईओ सत्य नडेला को भी टाइम पत्रिका ने इस साल की दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में शामिल किया गया है. वहीं टुलेन यूनिवर्सिटी में इतिहास के प्रोफेसर और टाइम के पूर्व प्रबंध संपादक वाल्टर इसाकसन ने नडेला के लिए लिखा कि ‘‘ पिछले चार सालों से जब इस कठिन विकेट ( माइक्रोसॉफ्ट ) पर आएं , माइक्रोसॉफ्ट का बाजार मूल्य 130 प्रतिशत बढ़ गया. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि कंपनी अब ऐसे उत्पाद बना रही है जो उपयोगकर्ताओं के ज्यादा अनुकूल हैं. ’’
3/10

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इस लिस्ट में शामिल होने पर विराट कोहली और दीपिका दोनों को ही बधाई दी है. प्रियंका ने लिखा- So happy and proud to see my friends @deepikapadukone and @imVkohli on the #Time100 list.. Big congratulations and so well deserved #DesiPower #Represent
4/10

इस साल की सूची में हॉलीवुड अभिनेत्री निकोल किडमैन , ‘ वंडर वुमेन ’ फिल्म की अभिनेत्री गैल गडोट , राजकुमार हैरी , उनकी मंगेतर एवं टीवी अभिनेत्री मेगन मार्कल, लंदन के मेयर सादिक खान, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनालड ट्रम्प, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो, सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन, आयरलैंड के भारतीय मूल के प्रधानमंत्री लियो वराडकर, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और गायिका रिहाना भी शामिल हैं.
5/10

तेंदुलकर ने 2008 में खेला गया अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप का उल्लेख करते हुए कोहली के लिए लिखा , ‘‘ मैंने तब पहली बार इस युवा , जुनूनी खिलाड़ी को भारत का नेतृत्व करते देखा था. आज विराट कोहली घर घर में जाने जाना वाला नाम हैं और क्रिकेट के चैंपियन हैं. उस समय भी रनों की उनकी भूख और लगातार अच्छा प्रदर्शन उल्लेखनीय था , यह उनके खेल की पहचान बन गए हैं. ’’
6/10

दीपिका के अलावा इस लिस्ट में क्रिकेटर विराट कोहली भी शामिल हैं.
7/10

वहीं क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान कोहली के लिए लिखा कि ‘‘उनकी रनों की भूख और लगातार अच्छा प्रदर्शन’’ उल्लेखनीय है तथा ये उनके ‘‘खेल की पहचान’’ बन गए हैं.
8/10

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना कदम जमा चुकी अभिनेत्री अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को टाइम पत्रिका ने इस साल की दुनिया की 100 सबसे प्रभावशाली हस्तियों की सूची में शामिल किया है.
9/10

डीजल ने दीपिका के लिए लिखा कि ‘‘ दीपिका दुनिया में हमें मिली सबसे अच्छी चीज हैं. ’’
10/10

दीपिका के साथ ‘एक्सएक्सएक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ में काम करने वाले हॉलीवुड अभिनेता विन डीजल ने कहा कि दीपिका ‘‘यहां ( हॉलीवुड ) ना केवल भारत का बल्कि पूरी दुनिया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.’’
Published at : 20 Apr 2018 09:12 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion