हिंदी न्यूज़बॉलीवुडPhotos: समाने आई दीपिका पादुकोण की नेक पर लगी बैंडेज की वजह, डॉक्टर ने दी आराम की सलाह
Photos: समाने आई दीपिका पादुकोण की नेक पर लगी बैंडेज की वजह, डॉक्टर ने दी आराम की सलाह
By : ABP News Bureau | Updated at : 22 Feb 2018 10:34 AM (IST)
1/8
दीपिका पादुकोण बुधवार को एयरपोर्ट पर दीपिका पादुकोण स्पॉट की गई. इस दौरान दीपिका के एयरपोर्ट लुक की तो चर्चा हुई ही लेकिन साथ ही सबकी निगाहें टीकी रही दीपिका की नेक पर लगी बैंडेज पर .
2/8
दीपिका की गर्दन पर लगे इस बैंडेज को देखकर खबरों के गलियारों में अलग-अलग तरह के कयास लगने शुरू हो गए. जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा उनकी गर्दन के टैटू को लेकर हुई.
3/8
विशाल ने लिखा, इस वक्त डॉक्टर ने इमरान और दीपिका दोनों को आराम की सलाह दी है और किसी भी एक्शन सीन या स्टंट करने से सख्त मना किया है. मेरी फिल्म के लिए दोनों ही कलाकारों के किरदार शारीरिक रूप से बहुत डिमांडिंग हैं, इसलिए फिलहाल के लिए फिल्म की शूटिंग टाल दी गई है. सभी फोटो (Manav Manglani)
4/8
विशाल ने बताया कि इरफान को पीलिया हो गया है और उन्हें रिकवर करने में फिलहाल थोड़ा समय लगेगा. डॉक्टर्स ने उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी है. वहीं, दीपिका पादुकोण की भी बैक प्रॉब्लम एक बार फिर से उभर आई जो उन्हें फिल्म ‘पद्मावत’ की शूटिंग के समय शुरू हुई थी.
5/8
निर्देशक विशाल भारद्वाज ने कल एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए लिखा, कहा था कि उनकी फिल्म को दोनों लीड एक्टर्स इस वक्त बीमारी के दौर से गुजर रहे हैं जिसके चलते उनकी फिल्म ‘द मिनिस्ट्री’ की शूटिंग फिलहाल के लिए टाल दी गई है.
6/8
इसी तकलीफ के चलते दीपिका इस वक्त ट्रीटमेंट करवा रही हैं और डॉक्टर्स ने फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी है. इसी के चलते दीपिका को फिलहाल विशाल भारद्वाज की आगामी फिल्म के लिए डेट्स आगे बढ़वानी पड़ी.
7/8
ये तकलीफ उन्हें पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' के गाने 'नागाड़ा' के दौरान शुरू हुई थी उसके बाद फिल्म 'पद्मावत' के 'घूमर' गाने की शूटिंग के दौरान उनका ये दर्द एक बार फिर उभर आया.
8/8
तमाम चर्चाओं और अफवाहों के बाद अब दीपिका की गर्दन पर लगी बैंडेज का कारण सामने आ गया है. दरअसल, दीपिका इन दिनों अपने बैक पेन से जूझ रही हैं.