रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रिसेप्शन की Inside तस्वीरें देखें
रणवीर सिंह की स्टाइलिस्ट निताशा गौरव ने एक इनसाइड तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि उन्हें ये देखकर लेक कोमो की याद आ गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(Photo: Instagrama)
(Photo: Instagrama)
(Photo: Instagrama)
वहीं स्टेज पर रणवीर सिंह के पापा जगजीत सिंह भवनानी, उनकी मां अंजु भवनानी और बहन ऋतिका भवनानी भी नज़र आ रही हैं. रणवीर-दीपिका के साथ पूरा परिवार मेहमानों से मिलता नज़र आ रहा है.
(Photo: Instagrama)
(Photo: Instagrama)
(Photo: Instagrama)
इस तस्वीर में आप स्टेज पर दीपिका पादुकोण की मां उज्जवला पादुकोण, उनके पापा प्रकाश पादुकोण, बहन अनीशा पादुकोण को देख सकते हैं.
(Photo: Instagrama)
आपको बता दें कि इस साल की ये मोस्ट अवेटेड शादी इटली के लेक कोमो के किनारे बने बेहद खूबसूरत विला देल बलबियानेलो (Villa del balbianello) में हुई.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने आज मुंबई में अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन दिया. ये रिसेप्शन कुछ खास करीबी लोग और मीडिया के लिए किया गया था. देखिए इनसाइड तस्वीरें
14 और 15 नवंबर को इन सितारों की शादी कोंकणी और सिंधी दोनों रीति रिवाजों से हुई. इस शादी में सिर्फ 40 लोग शरीक हुए थे.
यहां पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण दोनों ही स्टेज पर मेहमाननवीज करते दिखे.
इस कपल के साथ स्टेज पर उनका पूरा परिवार भी मौजूद है.
आगे देखिए इस रिसेप्शन की कुछ खास तस्वीरें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -