Dhadak Screening: जाह्नवी और ईशान की फिल्म देखने उमड़ा पूरा बॉलीवुड, यहां हैं तस्वीरें
करन जौहर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि धड़क साल 2016 में रिलीज हुई मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक है और इससे जाह्नवी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.
कल सिनेमाघरों में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क रिलीज होगी. उससे पहले आज मुंबई में इस फिल्म की स्क्रिनिंग हुई जिसमें दोनों के परिवारों सहित कई बड़े सितारे पहुंचे. देखिए तस्वीरें
उनकी फिल्म के इस खास मौके पर पिता बोनी कपूर और छोटी बहन खुशी कपूर दोनों पहुंचे.
वहीं भाई अर्जुन कपूर और अंशुला भी जाह्नवी के इस खास मौके पर हाजिर रहे.
वहां जाह्नवी के साथ शाहिद और मीरा ने पोज भी दिया.
साकिब सलीम
मलाइका अरोड़ा खान
आगे तस्वीरो में जानिए कि इस खास मौके का गवाह कौन-कौन बना...
करिश्मा कपूर
हुमा कुरैशी
भाई ईशान की ये फिल्म देखने शाहिद कपूर पत्नी मीरा के साथ पहुंचे.
शाहिद और मीरा कपूर
जाह्नवी की दोस्त सारा अली खान भी फिल्म देखने पहुंचीं.
नेहा धूपिया
मसाबा गुप्ता
कुनाल खेमू
वहीं भाई अर्जुन कपूर और अंशुला भी जाह्नवी के इस खास मौके पर हाजिर रहे.
सोनाक्षी सिन्हा
डेविड धवन
डिनो मोरिया
नेहा कक्कड़
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -