SANJU ट्रेलर: फिल्म में दिखेंगे ‘संजय दत्त’ की जिंदगी के ये 7 अनछुए पहलू
ये तस्वीर संजय दत्त की जिंदगी के उस दौर की है जिसमें वो अपनी ड्रग्स की लत से छुटकारा पाकर वापस इंडिया लौटे और अपने करियर पर काम करना शुरू किया. संजय ने इस बारे में बात करते हुए एक बार कहा था, ''मैं उस जगह से वापस आया था जहां जाने के बाद लौटने की उम्मीद बेहद कम होती है. लेकिन मैंने तय कर लिया था कि मैं सबको गलत साबित कर दूंगा''. बता दें कि संजय बॉलीवुड के उन पहले एक्टर्स में शामिल हैं जिन्होंने अपने घर में ही जिम खोल लिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजकुमार हिरानी की मच अवेटेड फिल्म 'संजू' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े कई ऐसे अनछुए पहलुओँ के बारे में बात की गई है जिसके बारे में इससे पहले कभी बात नहीं की गई. फिल्म में संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े कई दौर दिखाए गए हैं. इनमें से ऐसे ही 7 दौर के बारे में हम आपको बता रहे हैं.
फिल्म में संजय दत्त का दिलफेक अवतार भी दिखाया गया है. फिल्म में खुलासा हुआ है कि एक वक्त पर वो 350 से ज्यादा महिलाओं से संबंध बना चुके थे. ऐसे में सोनम कपूर को फिल्म में इन सभी गर्लफ्रेंड्स का एक कलेक्टिव रोल दिया गया है. जिसमें कई घटनाओं को एक ही किरदार पर फिल्माया गया है. तस्वीरें - ट्रेलर (संजू)
इस तस्वीर में संजय के साथ उनके बेहद करीबी दोस्त परेश को दिखाया गया है. संजू के न टूटने व हर बार लड़ने के लिए खड़ा होने के पीछे संजय के इस दोस्त की बेहद अहम भूमिका रही है. हालांकि ये कभी कैमरे के सामने या मीडिया में नहीं आए लेकिन संजय की जिंदगी में उनकी बेहद अहम भूमिका है.
फिल्म के इस सीन में उनके पिता सुनील दत्त को दिखाया गया है. उनकी मां नरगिस की मौत के बाद पिता सुनील हर वक्त किस प्रकार अपने बेटे के साथ खड़े रहे और उन्हें सपोर्ट किया. एक बार एक शो में सुनील दत्त ने अपने बेटे के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'वो एक बेहद नेक दिल इंसान है और अंदर से बहुत मजबूत भी वो जो ठान लेता है करके दिखाता है. जब वो ड्रग्स एडिक्ट था तो उसने एक दिन कहा था मुझे यहां से बाहर निकाल लीजिए. तभी हम उसे अमेरिका ले गए और रिहाब सेंटर में भर्ती करवाया.'
ये संजय दत्त की जिंदगी के उस दौर को बताता है जिसमें लगातार फ्लॉप फिल्मों के बाद उन्हें वापस जेल जाना पड़ा था और सबको ये लगने लगा था कि अब उनका करियर खत्म हो गया. लेकिन संजय ने सबको गलत साबित कर दिया और उन्होंने एक बार फिर फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' से जबरदस्त वापसी की.
फिल्म के इस सीन में संजय दत्त की जिंदगी के सबसे बुरे दौर को दिखाया गया है जिसमें उन्हें आतंकवाद के आरोप में जेल में बंद किया गया था.इस दौरान संजय दत्त को भी आतंकवादियों की तरह ट्रीट किया जाता था. आतंकवादियों या आतंकवाद का आरोप झेल रहे कैदियों की इसी प्रकार तलाशी ली जाती है. ये संजय दत्त की जिंदगी का वो दौर है जिसे शायद संजय एक बुरा सपना समझ कर भूल जाना चाहते होंगे. फिल्म में ये भी दिखाने की कोशिश की है कि एक लैविश लाइफ जीने वाले संजय को किस तरह जेस में पुलिसवालों से थप्पड़ तक खाने पड़े थे और कैसे एक बंद कोठरी में उन्होंने अपना वक्त काटा था.
इस तस्वीर में आपको संजय दत्त यानी रनबीर के साथ उनकी पत्नी मान्यता यानी की दिया मिर्जा नजर आ रही हैं. ये आज के संजय दत्त हैं. हिरानी ने इसमें ये दौर दिखाने की कोशिश की है जिसमें वो ऑटोबायोग्राफर को अपनी जिंदगी के हर छोटे किस्से के बारे में बता रहे हैं. ट्रेलर के इस सीन में ऑटोबायोग्राफर (अनुष्का शर्मा) उनसे उनकी सेक्स लाइफ के बारे में पूछती है तो वो कहते हैं कि उन्होंने 300 से ज्यादा महिलाओं के साथ सेक्स किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -