दीया मिर्जा ने की अनोखी पहल, नहीं करेंगी सैनिटरी पैड का इस्तेमाल
फिल्मों की बात करें तो दीया मिर्जा जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में उनकी पत्नी मान्यता का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही दीया मिर्जा ने प्लास्टिक के सैनिटरी नैपकिन्स के बदले बायो-डिग्रेडेबल पैड का प्रयोग करने की सलाह दी ताकि पर्यावरण को नुकसान न हो
दिया ने यह भी कहा कि कई बार उनके पास सैनिटरी नैपकिन के ऐड के ऑफर आते हैं, लेकिन वो जिस चीज का प्रयोग छोड़ चुकी हैं, उसका प्रचार वो नहीं करना चाहतीं.
दिया ने कहा कि हमारे देश में सैनिटरी नैपकिन और डाइपर्स की वजह से बहुत ज्यादा प्रदूषण होता है. इसे हम लोग देख कर भी अनदेखा कर देते हैं.
सैनिटरी नैपकिन के अलावा उन्होंने प्लास्टिक के टूथब्रश और पानी पीने के लिए प्लास्टिक के बोतल का प्रयोग भी बंद कर दिया है.
दीया मिर्जा का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बहुत कम कर दिया है.
दीया मिर्जा का मानना है कि हमें अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए. वो कदम कदम पर इसका ख्याल रखती है.
इसी के चलते दीया मिर्जा ने अपने निजी जीवन में 80 प्रतिशत प्लास्टिक का इस्तेमाल कम कर दिया है. जिसमें प्लास्टिक के सैनिटरी पैड भी शामिल हैं.
दीया मिर्जा को भारत की तरफ से यूएनओ की एन्वायरमेंट गुडविल एंबेसडर बनाया गया है इसके साथ ही दीया मिर्जा अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी इको फ्रेंडली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -