IN PICS : ईद पार्टी में आमिर की रियल और ऑनस्क्रीन बेटी के बीच दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग!
तस्वीर - मानव मंगलानी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीर - मानव मंगलानी
तस्वीर - मानव मंगलानी
तस्वीर - मानव मंगलानी
तस्वीर - मानव मंगलानी
ईद पर अकेली इरा ही नहीं पहुंची थी, बल्कि उनके साथ उनका भाई जुनैद भी आमिर के घर पहुंचे. इरा और जुनैद ने आमिर और अपनी सौतेली मां किरण राव के साथ भी फोटो भी खिंचवाए.
इरा ईद के मौके पर ब्लू कलर के लहंगे में पहुंची थीं. साथ ही फातिमा भी ट्रेडिशनल रंग में रंगी नजर आईँ. इस ड्रेस में वे बहुत ही सुंदर दिखाई दे रही थीं.
ईद के मौके पर आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव और बेटे आजाद भी साथ में दिखाई दिए. किरण ने इस दौरान काले रंग की साड़ी पहनी हुई थी. वहीं आमिर और आजाद साधारण कुर्ते-पजामे में दिखाई दिए.
ईद के इस सेलिब्रेशन में इरा और फातिमा ने साथ में खूब एंजाय किया. दोनों ने साथ में सेल्फी भी ली. फातिमा ने तस्वीरों को ट्विटर पर भी शेयर किया है.
आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव ने भी ईद पर फैन्स को हाथ-हिलाकर ईद की शुभकामनाएं दी.
इरा आमिर की पहली पत्नी रीना दत्त की बेटी हैं. जबकि फातिमा ने फिल्म 'दंगल' में गीता फोगाट का किरदार निभाया था. ईद की पार्टी में ज्यादातर समय दोनों साथ में रहीं. दोनों की बॉन्डिंग बहनों की ही तरह दिख रही थी.
ईद-अल-जुहा के मौके पर आमिर खान के घर उनकी दो बेटियां पहुंची. रियल लाइफ बेटी इरा खान के साथ-साथ ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री फातिमा सना शेख भी नजर आईं. ईद के मौके पर दोनों बेटियों ने आमिर के घर हुई ईद की पार्टी में चार चांद लगा दिए. आगे देखिए चुनिंदा तस्वीरें...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -