करीना के बेटे तैमूर के नाम पर सवाल उठाने वालों को करण जौहर का करारा जवाब!
इसके बाद लोग लगातार ऋषि कपूर को जवाब देने लगे और सवाल करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘सभी नामों में से तैमूर. माता-पिता इतना बेहुदा नाम कैसे रख सकते हैं. इसके बाद ऋषि कपूर और भी भड़क गए और उन्होंने जवाब में लिखा, ‘तुम सिर्फ अपने काम से काम रखों. तुम्हारे बेटे का नाम तो नहीं रखा ना. तुम कमेंट करने वाले कौन हो?’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक और ट्वीट में ऋषि कपूर ने गुस्से में लिखा, बहुत से लोगों को मैं ब्लॉक करने जा रहा हूं. अब कोई बहस नहीं. बस अब चुप हो जाओ.’
आपको याद दिला दें कि हाल ही में फिल्मकार करण जौहर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए पाकिस्तानी मूल के लेखक तारिक फतेह ने लिखा था, ‘करीना और सैफ के बेटे का नाम तैमूर रखे जाने पर आप खुश हैं, एक व्यक्ति जिसने हिंदूओं का जनसंहार किया था? आपके साथ दिक्कत क्या है करण जौहर?’आपको बता दें कि करण जौहर ने ट्वीट कर कहा, ‘बेबो को लड़का हुआ है…मैं बहुत खुश हूं. #TaimurAliKhan’
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर लिखा, ‘माता-पिता अपने बच्चे का नाम जो भी रखें, लेकिन इस बात को लेकर आप लोग परेशान क्यों हैं? उसके नाम से आपका कोई लेना देना नहीं, आप लोग अपना काम करें. ये उनके मां-बाप की इच्छा है.’
आपको बता दें कि इस बच्चे के नाम की घोषणा के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इस नाम को लेकर सवाल खड़े करने शुरू कर दिए जिससे फिल्म जगत की कई हस्तियां असहज महसूस कर रही हैं. करण ने यहां जियो फिल्मफेयर अवार्ड के संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘अपने बेटे का नाम रखना उनका विशेषाधिकार है. माता-पिता, दादा-दादी और पूरे परिवार के लिए नाम खास चीज है.’’ आगे जानें ऋषि कपूर, शेखर सुमन, उमर अबदुल्ला और ताहिर फतेह ने इस पर क्या कहा है?
अब इस मामले में करण जौहर ने भी अपनी राय रखी है. फिल्ममेकर करण जौहर का मानना है कि सैफ अली खान और करीना कपूर के नवजात तैमूर के नाम को लेकर आपत्ति जताना हास्यास्पद लगता है.
करण जौहर ने तारिक फतेह के सवाल का कोई जवाब नहीं दिया है लेकिन जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने तैमूर के नाम पर उठाए जा रहे सवाल पर ट्वीट कर कहा, ‘बच्चे का माता-पिता ही उसका नाम चुन सकते हैं या फिर जिसे वे चाहें. फिर दूसरों की राय मायने नहीं रखती है?’
इसके बाद भी ऋषि कपूर ने एक के बाद एक जवाब देते हुए कई ट्विट्स किए. एक के जवाब में ऋषि ने लिखा, ‘अलेक्जेंडर और सिकंदर कोई संत नहीं थे. वो भी एक आम नाम ही है. तुम्हें क्या तकलीफ है?’
टीवी और बॉलीवुड जगत के मशहूर एक्टर शेखर सुमन ने इस विवाद पर कहा है कि ये करीना और सैफ का निजी मामला है. इस विवाद पर व्यंगात्मक लहजे में कल शेखर सुमन ने एबीपी न्यूज़ से कहा, “ये एक निजी बात है. जो ‘क्रूर’ रखना चाहता है, ‘अत्याचारी’ रखना चाहता है, ‘भ्रष्टाचारी’ रखना चाहता है, वो मां-बाप हैं वो रखें. इसमें उनकी खुशी है, हम कौन होते हैं बोलने वाले.”
अपने दूसरे ट्वीट में उमर ने कहा कि करीना और सैफ के बेटे तैमूर को खुशनुमा और सेहतमंद जिंदगी की शुभकामनाएं.
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर मां बन गई हैं और 20 दिसंबर को उन्होंने बेटे को जन्म दिया. जैसे ही करीना और सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखने की घोषणा की, इस पर विवाद हो गया. जहां अधिकतर लोगों ने तैमूर के आने की खूशी में सैफ और करीना को बधाई दी है वहीं कुछ लोग तैमूर नाम को लेकर सैफ करीना की आलोचना भी कर रहे हैं. आगे जानें इस पूरे मामले पर करण जौहर ने क्या कहा है?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -