दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, देखें
शादी के दौरान की इस तस्वीर में आप दीपिका और रणवीर को देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तस्वीर में आप दीपिका के पापा प्रकाश पादुकोण को देख सकते हैं. प्रकाश पादुकोण ट्रेडिशनल अवतार में हैं और मेहमानों के साथ नज़र आ रहे हैं.
इस शादी को अटेंड करने पहुंचे मेहमानों की ये तस्वीर देखने को मिली है.
करीब 40 लोग इस शादी के गवाह बने हैं. इटली के लेक कोमो के पास बने कास्टा दीवा रिसॉर्ट और स्पा (CastaDiva Resort & SPA) में मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था हुई है.
शादी के बाद दोनों सितारे बेंगलुरू में 21 नवंबर और मुंबई में 28 नवंबर को रिसेप्शन देंगे.
इसके बाद रणवीर सिंह के घर पर हल्दी सेरेमनी का आयोजन हुआ था जिसकी ऐसी तस्वीरें देखने को मिली थीं.
बीते रोज़ 13 नवंबर को दीपिका और रणवीर की इंगेजमेंट सेरेमनी हुई. साथ ही मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम भी 13 तारीख को ही निभाया गया. इंगेजमेंट सेरेमनी के दौरान रणवीर सिंह ने बेहद फिल्मी अंदाज़ में घुटनों पर बैठकर दीपिका से उनका हाथ मांगा. यही नहीं रणवीर ने वहां मौजूद सभी लोगों के सामने खास दीपिका के लिए एक मोहब्बत से लबरेज़ स्पीच भी दी. इस दौरान रणवीर की मुहब्बत देख दीपिका की आंखों में आंसू भी आ गए.
इसी महीने 2 नवंबर को दीपिका पादुकोण के घर नंदी पूजा का आयोजन हुआ था. इसी के साथ इनके वेडिंग की रस्मों की शुरुआत हो गई थी.
इसके बाद अब कल 15 नवंबर को दोनों एक बार फिर शादी करेंगे. इस बार सिंधी रीति रिवाज़ों से दोनों सितारे एक दूसरे से शादी करेंगे. सिंधी रीति रिवाज़ से शादी इसलिए होगी क्योंकि रणवीर सिंह सिंधी हैं. उनके परिवार में सिंधी रीति रिवाज़ से शादी होती है.
दीपिका और रणवीर ने इटली के लेक कोमो के किनारे बने बेहद खूबसूरत विला देल बलबियानेलो (villa del balbianello) में शादी की. इस दौरान वहां उनके परिवार के लोग और कई दोस्त मौजूद रहे. ये तस्वीरें उसी वक्त की हैं, जब दोनों सितारे अपनी शादी की रस्में अदा कर रहे थे.
बॉलीवुड के ‘राम’ रणवीर सिंह और ‘लीला’ दीपिका पादुकोण अब जनम-जनम के लिए एक दूसरे के हो गए हैं. उनकी शादी की ये पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में दोनों सितारे ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -