Box Office: जानें, पहले वीकेंड 'पिंक' और 'राज रीबूट' में से किसने मारी है बाजी?
'पिंक' के साथ प्रतिस्पर्धा के बावजूद विक्रम भट्ट की फिल्म 'राज रीबूट' दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही और फिल्म ने तीन दिनों में 18.09 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली के वितरक जोगिंदर महाजन ने बताया, 'पिंक' बढ़िया कारोबार कर रही है और सप्ताहांत में अच्छी बढ़ोत्तरी देखी गई है. फिल्म हफ्ते के और दिनों में भी मजबूत बना रहेगा, क्योंकि इसे सभी ने सराहा है.
फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श के मुताबिक, शुक्रवार को फिल्म ने 4.32 करोड़, शनिवार को 7.65 करोड़ और शनिवार को 9.54 करोड़ रुपये की कमाई की, इस तरह फिल्म ने कुल 21.51 करोड़ रुपये कमाई की कमाई की.
महनायक अमिताभ बच्चन अभिनीत कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म 'पिंक' ने शुरुआती हफ्ते में फिल्म उद्योग के जानकारों के मुताबिक, 21.51 करोड़ की कमाई कर ली है.
फिल्म परंपरागत सामाजिक सोच से जूझती महिलाओं के बारे में है. फिल्म को समीक्षकों द्वारा सराहा गया है.
‘राज’ सीरीज की यह चौथी फिल्म है. फिल्म ‘राज’ फ्रेंचाइजी की दूसरी और तीसरी कड़ी में इमरान हाशमी लीड रोल में नज़र आ चुके हैं. अभिनेत्री कृति खरबंदा और गौरव अरोड़ा भी फिल्म में हैं.
अनिरुद्ध चौधरी द्वारा निर्देशित व शूजित सरकार द्वारा निर्मित 16 सितंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ के अलावा तापसी पन्नू, कीर्ति कुलहरि, एंड्रिया तारियांग, अंगद बेदी, पीयूष मिश्रा और धृतिमान चटर्जी जैसे कलाकार हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -