प्रियंका ने इंस्टा पर लहराया दुपट्टा, फैंस ने इस वजह से किया ट्रोल
बता दें कि इस वीडियो में प्रिंयका व्हाइट टॉप और जींस पहनी हुई हैं और गले में पहने तिरंगे जैसे दुपट्टे को लहराते हुए दिख रही हैं. ट्रोलर्स इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, #MyHeartBelongsIndia #JaiHind. लेकिन अब अभिनेत्री के पहनावे को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. कई यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए प्रियंका को सुझाव दे रहे हैं कि उन्हें इस मौके पर ट्रेडिशनल ड्रेस पहनना चाहिए था. यहां देखें वीडियो... Independence Day #Vibes ????????#MyHeartBelongsToIndia #happyindependencedayindia #jaihind A post shared by Priyanka Chopra (@priyankachopra) on Aug 14, 2017 at 6:17pm PDT
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह दुपट्टा तिरंगे जैसा है, और 15 अगस्त के मौके पर देश भर के तमाम लोग भी इसी तरीके के कपड़े पहनते हैं. यह कोई झण्डा नहीं है.'
प्रिंयका के विरोध में एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'यदि आप भारतीय संस्कृति से परिचित हैं, तो आपको प्रियंका को सपोर्ट नहीं करना चाहिए. कुछ भारतीय संस्कृति सीखिए यह हमारे और आपके लिए नहीं बल्कि सभी भारतीयों के लिए है.'
एक यूजर ने कमेंट किया कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्रेडिशनल साड़ी की जगह वेस्टर्न परिधान क्यों पहन रखा है?
प्रिंयका के समर्थन में एक और यूजर ने लिखा है कि जो लोग प्रियंका का विरोध कर रहे हैं, प्लीज ये बताए कि उन्होंने देश के लिए अब तक क्या किया है.
एक यूजर ने तो हद पार करते हुए यहां तक लिख डाला कि आप कृप्या भारत वापस न आएं.
एक यूजर ने लिखा, ‘मै एक भारतीय हूं, कुछ भी पहन सकती हूं और मैं प्रियंका जैसी बनना चाहती हूं. आप लोग किसी के माता-पिता नहीं है, जो उसे जज करे. प्रियंका को क्या पहनना है और क्या नहीं पहनना है, यह उसकी जिन्दगी है. वह अपने कपड़े खुद ही खरीदती हैं, उसने आपसे नहीं पूछा था.’
वहीं दूसरी ओर बहुत से इंस्टाग्राम फॉलोवर्स इस वीडियो में प्रिंयका के पहनावे की तहेदिल से तारीफ करते हुए ट्रोलर्स की कड़ी निन्दा कर रहे हैं.
15 अगस्त के मौके पर तमाम हस्तियों ने देशवासियों को शुभकामना संदेश दिए. 'देसी गर्ल' प्रिंयका चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम से एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें वह तिरंगे जैसे दुपट्टे को लहराते हुए दिख रही हैं. आगे जानें प्रियंका के ड्रेस पर यूजर्स रिएक्शन...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -