Forbes की कमाई की लिस्ट में शाहरुख ने सलमान को पछाड़ा, जानें अक्षय की कमाई...
आर एंड बी संगीतकार ड्रैक 9 करोड़ 40 लाख डॉलर (तकरीबन 604 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ चौथे स्थान पर है. दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटियों में महिला कलाकारों का हिस्सा केवल 16 फीसदी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय सुपरस्टार शाहरूख खान, सलमान खान और अक्षय कुमार नामी मैगजीन फोर्ब्स की सालाना लिस्ट में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मनोरंजन जगत की हस्तियों में शुमार हैं.
फोर्ब्स ने कहा कि सलमान लगातार फिल्मों को प्रोड्यूस कर रहे हैं और उनमें भूमिकाएं निभा रहे हैं और उनकी फिल्में बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.
49 साल के अक्षय कुमार 3 करोड़ 55 लाख डॉलर (तकरीबन 228 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ संगीतकार बोन जोवी के साथ संयुक्त रूप से लिस्ट में 80वें स्थान पर हैं.
51 साल के शाहरूख 3 करोड़ 80 लाख डॉलर (तकरीबन 244 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ सिंगर और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज के साथ संयुक्त रूप से लिस्ट में 65वें नंबर पर हैं.
फोर्ब्स ने कहा, किंग खान का बॉलीवुड फिल्मों में काम करते हुए मोटी कमाई करना जारी है. वह दर्जनों ब्रांड्स के लिए विज्ञापन से भी कमाई कर रहे हैं इनमें से ज्यादातर ब्रांड्स के बारे में अमेरिकियों ने शायद ही कभी सुना हो.
सलमान 3 करोड़ 70 लाख डॉलर (तकरीबन 238 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ इंग्लिश गायक-गीतकार एड शीरीन के साथ संयुक्त रूप से 71वें पायदान पर हैं.
फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो 9 करोड़ 30 लाख डॉलर (तकरीबन 598 करोड़ रुपये) के साथ पांचवें स्थान पर है. पत्रिका ने कहा, यह असंतुलन मनोरंजन जगत में और उसके अलावा वेतन में लिंग भेद को दिखाता है. इस साल लिस्ट में शामिल 16 महिलाओं की कुल कमाई 82 करोड़ 25 लाख डॉलर है.
लेखिका जे के रॉलिंग ने 9 करोड़ 50 लाख डॉलर (तकरीबन 611 करोड़ रुपये) की कमाई की और वह तीसरे स्थान पर हैं. फोर्ब्स ने कहा कि टॉप 10 में एक भी अभिनेत्री नहीं है.
2017 में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलीब्रिटियों की लिस्ट में अमेरिकी रैपर और उद्योगपति सीन कॉम्ब्स टॉप पर हैं. कॉम्ब्स 13 करोड़ डॉलर (तकरीबन 836 करोड़) की कमाई के साथ पहले पायदान पर है.
लिस्ट में अमेरिकी गायक और आइकन बेयोंस 10 करोड़ 5 लाख डॉलर (तकरीबन 646 करोड़ रुपये) की कमाई के साथ दूसरे पायदान पर हैं. फोर्ब्स ने कहा कि जून 2016 से जून 2017 की अवधि के दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले 100 हस्तियों की कुल कमाई 5.15 अरब डॉलर की है.
पत्रिका ने कहा, पिछले 25 साल से ज्यादा समय से बॉलीवुड बॉक्स आफिस के किंग अक्षय ने फिल्मों में अभिनय से करोड़ों रुपये की कमाई की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -