सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेताओं की लिस्ट में शामिल हुए बॉलीवुड के ये तीन बड़े सुपरस्टार
ड्वेन जॉनसन (द रॉक) दूसरे नम्बर पर हैं जिन्होंने 2017 में 65 मिलियन डॉलर (तकरीबन 417 करोड़ रुपये) कमाए. हॉलीवुड एक्टर विन डिजल 54.5 मिलियन डॉलर (तकरीबन 346 करोड़ रुपये), एडम सैंडलर 50.5 मिलियन डॉलर (तकरीबन 321 करोड़ रुपये) और जैकी चैन 49 मिलियन डॉलर (तकरीबन 315 करोड़ रुपये) इस लिस्ट में क्रमश: तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर रहे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि हॉलीवुड अभिनेता मार्क वॉलबर्ग को लिस्ट में टॉप पर जगह मिली है, इसके अलावा ड्वेन जॉनसन (द रॉक ), विन डीजल , एडम सैंडलर और जैकी चैन भी टॉप-10 की लिस्ट में शामिल हैं.
आयरन मैन से मशहूर रॉबर्ट डॉनी जुनियर छठे और टॉम क्रूज को 7वां स्थान मिला. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में एमा वॉटसन 15वें नम्बर पर रहीं जिनकी 2017 में 26 मिलियन डॉलर (तकरीबन 167 करोड़ रुपये) रही लेकिन कोई भी एक्ट्रेस कमाई के मामले में किसी एक्टर के करीब नहीं पहुंच पाई.
केवल तीन ही अभिनेत्रियां ऐसी हैं जिनकी कमाई एक साल में 20 मिलियन डॉलर (तकरीबन 128 करोड़ रुपये) से ज्यादा है वहीं 16 ऐसे एक्टर्स हैं जिन्होंने 20 मिलियन डॉलर (तकरीबन 128 करोड़ रुपये) से ज्यादा की कमाई की है. (फोटो- जैकी चैन)
फोर्ब्स के अनुसार, टॉप टेन एक्टर्स की कुल कमाई 448.5 मिलियन डॉलर (तकरीबन 288 अरब रुपये) रही जो टॉप टेन एक्ट्रेसेस की कुल कमाई 172.5 मिलियन डॉलर (तकरीबन 112 अरब रुपये) की तीन गुना है. (तस्वीर- एमा वाट्सन)
वहीं 'खिलाड़ी कुमार' ने 35.5 मिलियन डॉलर (227.5 करोड़ रुपये) कमाए.
सलमान खान ने 37 मिलियन डॉलर (237 करोड़ रुपये) की कमाई की.
गौरतलब है कि फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप पर रहने वाले एक्टर मार्क वॉलबर्ग ने 2017 में 68 मिलियन डॉलर (तकरीबन 436 करोड़ रुपये) की कमाई की, वहीं शाहरुख खान ने 38 मिलियन डॉलर (243.50 करोड़ रुपये) की कमाई की.
बॉलीवुड के 'किंग खान' यानी शाहरुख खान को 8वां, सलमान खान और अक्षय कुमार को लिस्ट में क्रमश: 9वां और 10वां स्थान मिला है. आगे जानें सभी की कमाई...
फोर्ब्स की सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप टेन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में तीन बॉलीवुड अभिनेताओं को जगह मिली है. आगे जानें उन तीनों सुपरस्टार्स की कमाई और रैकिंग...
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -