‘गोलमाल अगेन’ को लेकर लोगों ने किए ट्वीट, अजय देवगन ने दिए मजेदार जवाब
एक शख्स ने लिखा, ‘रोहित शेट्टी और अजय देवगन अगर आपने गोलमाल बनानी बंद कर दी तो मैं आपको कोर्ट लेकर जाऊंगा.’ इसपर अजय देवगन ने जवाब दिया, ‘ऐसा मत करना.. वरना जेल में बैठ कर बनानी पड़ेगी.’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक शख्स ने लिखा, ‘फिल्म देखते-देखते आंखों में आंसू आ गए.’ इसपर अजय ने लिखा, ‘तो टिस्यू पेपर ले के जाना था ना.’
एक शख्स ने लिखा, ‘चीज़ क्या है बे. याद रख ऊपर वाले को जवाब भी देना है. तूने इतना क्यों हसाया आज पब्लिक को? कुछ हो जाता तो.’ इसपर अजय देवगन ने लिखा, ‘ये लो हंसाओं तो भी डांटते हैं.. रुलाओं तो भी डांटते हैं.’
एक शख्स ने लिखा, ‘पहले दिन पहला शो निराश करने वाली फिल्म. बिना दिमाग की कॉमेडी.’ इस पर अजय ने लिखा, ‘थैंक गॉड की आप दिमाग साथ में ले के गए थे.’
एक शख्स ने लिखा, ‘सदी की सबसे बेहतरीन फिल्म’. इसपर अजय देवगन ने मजाक में लिखा, ‘ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया.’
माधुरी नाइक नाम के शख्स ने लिखा, ‘गोलमाल-5 जल्द आए’. अजय देवगन ने लिखा, ‘जितनी जल्दी स्क्रिप्ट मिल जाए.’
एक शख्स ने लिखा, ‘टिकट नहीं मिल रहे’. जवाब में अजय देवगन ने लिखा, ‘काश एक दो हफ्ता और नहीं मिले.’
एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘बहुत दिनों बाद शानदार कॉमेडी फिल्म देखी. हंसते-हंसते आंखों में आंसू आ गए थे. आप भूतों से इतना डरते हो’. जवाब में अजय देवगन ने लिखा, ‘डरता तो किसी से नहीं हूं मैं वैसे तो..’
अयशकांत नाम के शख्स ने लिखा, ‘गोलमाल-5 को देखते हुए लगातार हंस-हंस पर पूरे थियेटर का पेट दुख गया.’ जवाब में अजय देवगन ने लिखा, ‘अगली बार हाजमोला खा कर गोलमाल देखना’
गोलमान अगेन ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. अजय देवगन, तब्बू, तुषार कपूर, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और परिणीति चोपड़ा स्टारर इस फिल्म ने रिलीज़ के दो दिनों में ही लगभग 60 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. फिल्म चारों ओर से खूब तारीफें बटौर रही है. लोग सोशल मीडिया पर इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने ट्विटर पर अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी को टैग करते हुए ट्वीट किए हैं. इन ट्वीट्स का अजय देवगन ने मजेदार जवाब दिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -