200 करोड़ी क्लब के दहलीज़ पर पहुंची ‘गोलमाल अगेन’, तीसरे हफ्ते भी कर रही है धमाकेदार कमाई
इस फिल्म को लगभग 3,500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. फिल्म का बजट लगभग 100 करोड़ रुपए है, जिसमें 80 करोड़ रुपए प्रोडक्शन लागत है, जबकि 20 करोड़ रुपए प्रमोशन की लागत बताई जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी गोलमाल सीरीज की चौथी फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 17 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अब भी कमाई कर रही है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ‘गोलमाल अगेन’ को ‘सुपरहिट’ करार दिया है. ‘गोलमाल अगेन’ को फिल्म समीक्षकों ने मिली जुली प्रतिक्रियाएं दी हैं.
बता दें कि इस फिल्म में अजय देवगन, तब्बू, तुषार कपूर, अरशद वारसी, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू और परिणीति चोपड़ा जैसे स्टारर हैं. खास बात ये है कि फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही 30.14 करोड़ रुपए की भारी भरकम कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर अपने इरादे जता दिए थे.
‘गोलमाल अगेन’ की कमाई की रफ्तार को देखते हुए लग रहा है कि ये अपने तीसरे हफ्ते में 200 करोड़ रुपए के क्लब में भी शामिल हो जाएगी.
‘गोलमाल अगेन’ को सोनाक्षी सिन्हा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म ‘इत्तेफाक’ से कड़ी टक्कर मिल रही है, बावजूद इसके ‘गोलमाल अगेन’ अपनी शानदार कमाई को जारी रखने में कामयाब रही है.
इस तरह ये फिल्म अब तक 17 दिनों में 193.51 करोड़ रुपए की शानदार कमाई कर चुकी है.
फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते की शुरूआत भी शानदार कमाई के साथ की. अजय की इस फिल्म ने तीसरे हफ्ते के पहले दिन यानि शुक्रवार को 2.04 करोड़ रुपए, शनिवार को 3.69 करोड़ रुपए और रविवार को 4.85 करोड़ रुपए की कमाई की.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -