Good Newwz: ट्रेलर लॉन्च पर करीना-कियारा का दिखा ग्लैमरस अंदाज़, अक्षय-दिलजीत भी इस लुक में आए नज़र Look
ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म के सभी सितारों ने एक साथ स्टेज पर एंट्री की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब इसी के बाद से शुरू होता है कहानी में ट्विस्ट, दिलजीत अपने बच्चे के लिए करीना और अक्षय के पीछे पड़ जाते हैं. इसी के साथ दिलजीत और कियारा की एंट्री अक्षय और करीना की जिंदगी में हो जाती है. आपको बता दें कि करण जौहर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन राज मेहता करेंगे. ये फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
लजीत के किरदार के स्पर्म करीना कपूर के कैरेक्टर के एग के साथ मिक्स हो जाते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इसी बीच दोनों के स्पर्म्स मिक्स हो जाते हैं. अक्षय कुमार के कैरेक्टर के स्पर्म कियारा के कैरेक्टर में के एग के साथ मिक्स हो जाते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
दोनों ही परिवारों को बच्चा होने में परेशानी हो रही है जिसकी वजह से दोनों IVF तकनीक का सहारा लेते हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान करीना कपूर खान भी खास तरह की ड्रेस में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ट्रेलर लॉन्च के दौरान किया आडवानी गुलाबी रंग की ग्लैमरस ड्रेस में नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ये कहानी बत्रा vs बत्रा की है. फिल्म में दो फैमिलीज हैं एक है करीना कपूर - अक्षय कुमार और दूसरी दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि इस फिल्म को करण जौहर और अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान अक्षय कुमार और दिलजीत ने खास अंदाज़ में पोज़ देकर फोटो भी खिंचवाए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवानी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म गुड न्यूज़ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. आज ट्रेलर लॉन्च के मौके पर ये सभी सितारे खास अंदाज़ में नज़र आए. इन सभी सितारों ने इस दौरान जमकर मस्ती भी की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -