IN PICS; हैलोवीन पार्टी में तैमूर और इनाया ने लूटी महफिल, रूही और यश भी आए नजर
जहां एक तरफ बॉलीवुड सेलेब्स हैलोवीन सीजन को इंजॉय करते नजर आ रहे हैं वहीं, इस मामले में इन सेलेब्स के नन्हे स्टार्स भी पीछे नहीं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं, तैमूर की बहन इनाया भी कुछ कम नहीं जच रहीं थी. हैलोवीन के लिए ड्रैसअप होकर पहुंची इनाया के इस क्यूट रिएक्शन ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया.
दोनों बेहद क्यूट अंदाज में इस पार्टी में पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान दोनों ही मीडिया अटेंशन को ज्यादा इंजॉय करते नहीं दिखे.
ऐसा नहीं है कि इस हैलोवीन पार्टी में सिर्फ तैमूर और इनाया ही जोड़ी में पहुंचे थे. एक और भाई बहन की जोड़ी इस पार्टी में पहुंची थी और वो थे करण जौहर के लाडले यश और रूही.
तैमूर से लेकर इनाया तक इस हैलोवीन पार्टी में कई स्टार किड्स शामिल होने पहुंचे. लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि भाई-बहन की जोड़ी इनाया और तैमूर ने पूरी महफिल अपनी मासूम अदाओं से लूट ली.
अर्पिता खान शर्मा की ओर से घर पर रखी गई इस हैलोवीन पार्टी में तैमूर अली खान बेहद क्यूट लग रहे थे.
इस पार्टी में एक्ट्रेस नीलम भी पहुंची थी अपनी बेटी के साथ. नीलम की ही तरह उनकी बेटी भी इस दौरान बहुत खूबसूरत लग रही थी.
इस पार्टी में प्रज्ञा कपूर भी अपने स्पाइडर मैन बेटे के साथ इस पार्टी में पहुंची थी.
इसके अलावा गौरी द्वेदी भी अपने क्यूट बेटे शिवान के साथ इस पार्टी में पहुंची थी. (सभी तस्वीरें - मानव मंगलानी )
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -