Birthday Special: अजय देवगन के रिजेक्ट करने के बाद सलमान-शाहरुख को ऑफर होती थीं फिल्में
बॉलीवुड के सिंघम कहे जाने वाले अजय देवगन करियर के इस मुकाम पर पहुंचे के बाद अब हर एक्शन से लेकर कॉमेडी हर तरह की फिल्मों में हाछ आजमा रहे हैं. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब फिल्में अजय देवगन के नाम से ही हिट हो जाती थीं. अजय देवगन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएजूकेशन की बात करें तो अजय देवगन के पास बी.कॉम. की डिग्री है. अजय जब फिल्मों में आए तो उनके लुक्स तो लोकर उनका काफी मजाक बनाया गया था. हालांकि बिग बी ने अजय देवगन के हुनर को परखते हुए उन्होंने अजय को ‘डार्क हॉर्स’ कहा था और बिग बी की कसौटी पर अजय खरे उतरे.
फिल्म इंडस्ट्री में संजय दत्त और सलमान खान को अजय देवगन अपना सबसे अच्छा दोस्त मानते हैं. बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि अजय देवगन पहले ऐसे स्टार हैं जिन्होंने 6 सीटर प्राइवेट जहाज का चलन शुरू किया था।
'फूल और कांटे' से पहले अजय देवगन ने बाल कलाकार के तौर पर में साल 1985 में आई फिल्म ‘प्यारी बहना’ में मिथुन चक्रवती के बचपन का किरदार निभाया था. इसके साथ ही आपको बता दें कि बतौर डायरेक्टर अजय देवगन पहली फिल्म 'यू मी और हम ' बनाई थी. इस फिल्म में उनकी पत्नी काजोल मे लीड रोल निभाया था.
अजय को फिल्म 'करण अर्जुन' में सलमान खान के रोल के लिए ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए हामी नहीं भरी. इसके अलावा उन्हें फिल्म 'डर' में शाहरुख खान की जगह ऑफर किया गया था. यह रोल उन्हें आमिर खान के ठुकराने के बाद दिया गया था. इस रोल को भी अजय ने मना कर दिया था.
बात करें अजय देवगन के नापसंद चीजों की तो इनमें इंटरव्यू देना, डांस करना, पार्टियां करना है. इन कुछ चीजों का नाम सुनते ही अजय के पसीने छूट जाते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि अजय को बच्चों के साथ खेलना, बाइक चलाना बेहद पसंद है. समय मिलते ही वो ये काम जरूर करते हैं.
अजय देवगन अपने करियर के दौरान दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के साथ फिल्मों में काम करना चाहते थे. बताया जाता है कि इसके लिए उन्होंने दिलीप कुमार के साथ मिलकर ‘असर : द इम्पेक्ट’ नाम की एक फिल्म करने का प्लान बनाया भी था हालांकि कुछ कारणों को कारण वो ये फिल्म नहीं कर पाए थे जिसके कारण अजय की ये तमन्ना अधूरी ही रह गई.
बहुत कम लोग जानते होंगे की अजय देवगन का असली नाम विशाल वीरू देवगन है और अपनी मां के कहने पर उन्होंने अपना नाम 'अजय' रख लिया था. अजय देवगन को उनके करीबी और घर के लोग 'राजू' के नाम से बुलाते हैं, उनका निक नेम 'राजू' है.
अजय देवगन में कई सारे अलग अलग किरदारों को पर्दे पर बखूबी निभाने का हुनर है. एक्शन से लेकर कॉमेडी तक हर किरदार में अजय फिट बैठते हैं. अजय देवगन को फिल्म 'जख्म' और 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' के लिए बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. अजय देवगन को फिल्म 'दीवानगी' में नेगेटिव किरदार अदा करने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाजा गया. 2016 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
अजय देवगन ने साल 1991 में फिल्म 'फूल और कांटे' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म के लिए अजय देवगन को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया. इसके बाद अजय ने अब तक 'जिगर', 'दिलवाले', 'सुहाग', 'नाजायज', 'सिंघम', 'गोलमाल', 'गोलमाल रिटर्न्स' जैसी कई फिल्में कीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -