Birthday Special: 6 साल की उम्र में दी रोडियो को आवाज के कायल हो गए थे राज कपूर, आज अलका जीत चुकी हैं राष्ट्रीय पुरस्कार
कुछ समय पहले खबरें आई की अलका और नीरज अलग हो गए हैं हालांकि अलका ने इस बारे में साफ कर दिया है ऐसे कुछ नहीं है, वो अलग नहीं हुए हैं बल्कि प्रोफशनल लाइफ के कारण अलग-अलग रहते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअलका की शादी की बात करें तो उन्होंने साल 1989 में नीरज कपूर से शादी की थी. दोनों की मुलाकात वैष्णों देवी जाते वक्त हुई थी. जिसके बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ी जिसने प्यार का रूप ले लिया था. दोनों ने अपने रिश्तों को शादी के अंजाम तक पहुंचाया.
अलका ने साल 1989 में शादी कर ली थी और उनकी एक बेटी है. अपनी प्रोफेशनल लाइफ के कारण अलका पति के साथ नहीं रहती. अलका की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो आज ही के दिन साल 1966 में उनका जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था.
रेडियो के बाद सबसे पहले अलका की आवाज का सुरीलापन दिग्गज अभिनेता राज कपूर ने पहचाना था. राज कपूर को अलका की आवाज इतनी पसंद आई की उन्होंने अलका को डायरेक्टर लक्ष्मीकांत के पास भेज दिया.
इसके बाद लक्ष्मीकांत भी अलका की आवाज के कायल हो गए थे. हालांकि बताया जाता है क्योंकि अलका की उम्र उस समय बहुत कम थी इसलिए आवाज काफी महीन थी और पूरी तरह परिपक्व नहीं हुई थी जिस वजह से उन्हें थोड़ा देर से गाने का मौका मिला. इसके बाद तो जैसे अलका की आवाज का जादू सभी के सिर चढ़कर बोलने लगा.
महज 6 साल की उम्र में अलका ने कोलकत्ता में आकाशवाणी और ऑल इंडिया रेडियो के लिए गाने लगी थीं. दस साल की उम्र में अलका को मां के साथ मुंबई में शिफ्ट होना पड़ा था. बता दें कि बहुत कम उम्र में अलका ने अपनी मां को खो दिया था.
गाने का हुनर उन्हें अपनी मां शोभा याग्निक से मिला जो एक क्लासिकल सिंगर थीं. अलका ने बेहद कम उम्र में घर पर ही अपनी मां से संगीत की शिक्षा लेनी शुरू कर दी थी.
अभी तक के करियर के दौरान अलका 15 फिल्मफेयर नॉमिनेशन्स में से अलका ने 7 बार खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा उन्होंने 2 नेशनल अवॉर्ड भी जीते हैं. अलका ने एक से एक मशहूर गाने को अपनी आवाज दी जिनमें 'एक दो तीन चार' और 'चोली के पीछे क्या है' जैसे गाने शामिल हैं.
सिंगर अलका याग्निक की सुरीली आवाज की दिवानगी दुनिया भर में देखी जा सकती है. अलका आज अपना 52वां जनमदिन मना रही हैं. ऐसे में जानिए अलका को और ज्यादा करीब से. आगे की स्लाइड्स में जानिए अलका की बेहद सिंपल लाइफ के बारे में कुछ दिलचस्प बातें. आवाज के दम पर दुनिया भर में शोहरत बटोरने वाली अलका की रियल लाइफ काफी सिंपल है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -