एक्सप्लोरर
Happy Birthday: बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं राधिका आप्टे, आज मना रही हैं 34वां जन्मदिन, देखें तस्वीरें

1/11

ये अभिनेत्री नेटफ्लिक्स सीरिज 'ग़ूल', 'लस्ट स्टोरी' और 'सेक्रेड गेम्स' में भी नज़र आ चुकी हैं. पिछले साल नेटफ्लिक्स के साथ इन लगातार तीन प्रोजेक्ट्स पर काम करने पर उनका काफी मजाक भी उड़ा था. ट्रोल्स ने उन्हें नेटफ्लिक्स की सूर्यवंशम का तमगा भी दे दिया था.
2/11

राधिका आप्टे किसी पहचान की मोहताज नहीं है. चाहें नेटफ्लिक्स की सीरिज हो या फिर फिल्मों में बोल्ड रोल राधिका हर भूमिका में जान भर देती हूं. उनका नाम आते ही दिमाग में 'पार्च्ड', 'मांझी: द माउंटेन मैन' जैसी फिल्मों दौड़ जाती हैं. आज ये अभिनेत्री अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर जानिए उनके बारे में कुछ खास बातें और देखिए तस्वीरें
3/11

राधिका का जन्म 7 सितंबर 1985 को वेल्लोर (तमिलनाडु) में हुआ था. उनके पिता डॉ. चारुदत्त आप्टे एक पुणे के एक जानेमाने न्यूरोसर्जन हैं. हिन्दी फिल्मों के अलावा राधिका मलयालम, बंगाली, मराठी और तमिल जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुकी हैं. लीक से हटकर फिल्में करने वाली राधिका आज दर्शकों में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. लेकिन इन सब के साथ-साथ राधिका अपने बेबाक स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं. हर मुद्दे पर वो खुलकर बात करती हैं जिसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है.
4/11

राधिका आप्टे एक मंझी हुई थियेटर आर्टिस्ट भी हैं. बहुत कम लोगों को पता होगा कि साल 2005 में आई फिल्म 'वाह! लाईफ हो तो ऐसी' राधिका की पहली बॉलीवुड फिल्म थी. उन्होंने फिल्म में शाहिद की बहन का रोल किया था. डांसिंग में भी राधिका का कोई तोड़ नहीं है. उन्होंने लंदन में जाकर कथक डांस की ट्रेनिंग ली है.
5/11

'पैडमैन', 'बदलापुर', 'हंटर', 'बाजार', 'पार्च्ड', 'मांझी: द माउंटेन मैन', 'फोबिया' और 'कबाली' जैसी शानदार फिल्मों में अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड में काफी तारीफें बटोर चुकी हैं. इन्हीं फिल्मों की बदौलत उन्होंने बॉलीवुड में अपना एक नया मुकाम हासिल किया. राधिका बॉलीवुड की उन गिनी-चुनी एक्ट्रेस में आती हैं जिन्हें उनकी खूबसूरती से ज्यादा एक्टिंग के लिए जाना जाता है.
6/11

'पार्च्ड', 'मांझी: द माउंटेन मैन' और 'हंटर' जैसी फिल्में उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से हैं. फिल्म 'पार्च्ड' के न्यूड सीन लीक होने से वे पूरे मीडिया की हेडलाइन बन गई थीं. इससे पहले भी उनकी न्यूड सेल्फी ने भी मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.
7/11

(Photos: Radhika Apte Instagram)
8/11

अपनी एक्टिंग से दर्शकों को सरप्राइज करने वाली राधिका अपनी पर्सनल लाइफ से भी लोगों को सरप्राइज करती रही हैं. ऐसा ही हुआ था जब उन्होंने साल 2012 में सबसे छुपकर विदेशी म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी कर ली थी. इस बात का खुलासा आप्टे ने दुनिया के सामने साल 2013 में किया.
9/11

(Photos: Radhika Apte Instagram)
10/11

पिछले साल राधिका फिल्म अँधाधुन में नज़र आईं थीं. इस फिल्म को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है.
11/11

राधिका का जन्म 7 सितंबर 1985 को वेल्लोर (तमिलनाडु) में हुआ था. उनके पिता डॉ. चारुदत्त आप्टे एक पुणे के एक जानेमाने न्यूरोसर्जन हैं. हिन्दी फिल्मों के अलावा राधिका मलयालम, बंगाली, मराठी और तमिल जैसी कई फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुकी हैं. लीक से हटकर फिल्में करने वाली राधिका आज दर्शकों में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं. लेकिन इन सब के साथ-साथ राधिका अपने बेबाक स्टेटमेंट के लिए भी जानी जाती हैं. हर मुद्दे पर वो खुलकर बात करती हैं जिसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है.
Published at : 07 Sep 2019 06:36 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
आईपीएल
महाराष्ट्र
टेलीविजन
Advertisement
