हैप्पी बर्थडे दीपिका पादुकोण: ‘ओम शांति ओम’ से ‘पद्मावती’ तक, देखिए कितनी बदल गईं हैं दीपिका
बॉलीवुड की टॉप हिरोइनों में शुमार दीपिका पादुकोण आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनकी कुछ चुनिंदा तस्वीरें दिखा रहे हैं, जिनमें आप अपनी इस फेवरेट एक्ट्रेस के करियर के हर दौर को देखेंगे. दीपिका ने ग्लैमर की दुनिया में मॉडलिंग के जरिए कदम रखा था. बाद में उन्होंने कई विज्ञापन किए और शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में पहली फिल्म की. आज दीपिका बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली अभिनेत्रियों में शुमार हैं. हर निर्माता उनके साथ फिल्म करना चाहता है. आगे की स्लाइड्स में देखें दीपिका का सफर...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिलहाल दीपिका अपनी अगली फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज का इंतेजार कर रही हैं. इस फिल्म की रिलीज को कुछ संगठनों और राजपूत समाज के विरोध के बाद टाल दिया गया है. खबर है कि जल्द दीपिका के इस फिल्म की रिलीज की तारीख का एलान हो सकता है.
साल 2015 में फिल्म ‘पीकू’ में दीपिका ने महानायक अमिताभ बच्चन की बेटी का रोल अदा किया. इस फिल्म में इरफान खान भी थे. दिग्गज कलाकारों के बीच भी दीपिका ने अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया.
साल 2009 में दीपिका को अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘चांदनी चौक टू चाइना’ में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में उनके अलग लुक ने लोगों को खूब चौंकाया.
दीपिका को बॉलीवुड में एंट्री मिली फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से. बॉलीवुड में ये दीपिका की पहली फिल्म थी. इस फिल्म में उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ काम किया था. साल 2007 में रिलीज हुई ‘ओम शांति ओम’ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और दीपिका एक झटके में मशहूर हो गईं.
पिछले साल दीपिका हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिट्रन ऑफ जेंडर केज’ में नजर आईं. भारत में इस फिल्म ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन इस फिल्म के साथ दीपिका का हॉलीवुड डेब्यू तो जरूर हो गया. फिल्म में दीपिका हॉलीवुड स्टार विन डीज़ल के साथ नजर आई थीं.
दीपिका फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरुख खान के साथ दूसरी बार नजर आईं. इस फिल्म में दीपिका ने साउथ इंडियन लड़की का किरदार निभाया था.
फिल्म ‘कॉकटेल’ में दीपिका, सैफ अली खान के साथ दिखाई दीं. इस फिल्म में उन्होंने वेरोनिका मेलाने नाम की लड़की का किरदार निभाया जो काफी बोल्ड है. फिल्म में वो काफी बोल्ड अंदाज में नजर आईं.
2011 में दीपिका निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म ‘आरक्षण’ में नजर आईं. फिल्म में एक स्टूडेंट के किरदार में दीपिका खूब जमी. इस फिल्म के लिए दीपिका को क्रीटिक्स की तारीफे भी मिलीं.
साल 2010 दीपिका, अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘खेलें हम जी जान से’ में नजर आईं. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी. फिल्म तो नहीं चली, लेकिन दीपिका की अदाकारी की खूब तारीफ हुई. इसमें उनका सादा अंदाज लोगों को पसंद आया था.
साल 2006 में ही दीपिका एल्बम ‘तेरा सुरूर’ के एक गाने ‘नाम है तेरा’ में हिमेश रेशमिया के साथ नजर आईं. इस गाने ने दीपिका को काफी हद तक पहचान दिला दी थी, लेकिन दीपिका को अपना पहला ब्रेक थ्रू मिलना अभी बाकी था, जोकि साल 2007 में मिला.
साल 2006 में दीपिका को कन्नड़ फिल्म ‘ऐश्वर्या’ में अभिनेता उपेंद्र के अपोजिट काम मिला. इस फिल्म के जरिए दीपिका ने कैमरा-लाइट्स और ऐक्शन की दुनिया में पहली दफा कदम रखा.
मॉडलिंग के दरमियान वो कई विज्ञापनों का हिस्सा रहीं. दीपिका को क्लोज-अप, लिरिल और लिमका जैसे कई ब्रांड्स के विज्ञापन में देखा गया.
दीपिका पादुकोण को किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल बनने का भी मौका मिला. उस दौरान दीपिका की कई बोल्ड तस्वीरें सामने आई थीं. साल 2006 में दीपिका को आईडिया जी फैशन अवॉर्ड्स में दो खिताब मिले, फीमेल मॉडल ऑफ द ईयर और फ्रेश फेस ऑफ द ईयर.
दीपिका की मॉडलिंग के दरमियान की एक दिलचस्प तस्वीर देखने को मिली है. तस्वीर में दीपिका रैंप पर अभिनेता फरदीन खान के पीछे वॉक करती नजर आ रही हैं. बता दें कि फरदीन इस शो में शो स्टॉपर के तौर पर शामिल हुए थे, लेकिन तब दीपिका महज़ एक मॉडल थीं.
दीपिका का जन्म डेनमार्क के कॉपनहेगन में 5 जनवरी 1986 में हुआ था, लेकिन जब वो सिर्फ 11 साल की थीं, तभी उनका परिवार बैंगलौर आ गया. स्कूल के दिनों में वो नेशनल लेवल चैंपियनशिप में बैडमिंटन खेला करती थीं, लेकिन उनका मन मॉडलिंग की ओर था, तो उन्होंने इसी को अपना करियर बनाने की ठान ली. 21 अप्रैल 2005 में दीपिका पादुकोण ने पहली बार रैंप पर कदम रखा था. उन्होंने पहली बार सुनीत वर्मा नाम के डिजाइनर के लिए रैंप वॉक किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -