बर्थडे स्पेशल : वक्त से पहले दुनिया को अलविदा कहने वाली दिव्या भारती की 25 अनसुनी कहानियां
24. दिव्या की मौत के कुछ साल बाद साजिद ने दूसरी शादी कर ली. दिव्या के माता-पिता आज भी साजिद और उनकी पत्नी वर्धा के बेहद करीब हैं. दिव्या के पिता के मुताबिक, साजिद के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App25. जिस वक्त दिव्या की मौत हुई उस वक्त वो कई बड़ी फिल्में कर रही थी...उन्हीं में से एक फिल्म थी लाडला. दिव्या की इस फिल्म को बाद में श्रीदेवी ने किया और ये फिल्म काफी कामायब रही. दिव्या भारती लाडला जैसी कई फिल्में भले नहीं कर पाई थी लेकिन उन्होंने कई ऐसी फिल्में की..कई ऐसे किरदार निभाए जो आज भी उनके चाहने वालों को याद हैं और हमेशा याद रहेंगे. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
14. 5 अप्रैल, 1993 को दिव्या मुंबई के पाली हिल इलाके में अपने लिए एक घर देखने निकलीं. उनके साथ उनके पिता और भाई कुनाल भी था. दिव्या को घर पसंद आया और फिर वो पास ही में अपने कुछ दोस्तों से मिलने चली गईं. दिव्या के पिता के मुताबिक, मेरे साथ थी सारा दिन पाली हिल...फिर फोन आया...नीता लुल्ला कब से घर में बैठी है डिजाइनर थी. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
23. केस खत्म होने से हादसे के जख्म खत्म नहीं हुए. दर्द खत्म नहीं हुआ. उस हादसे को याद करके दिव्या की मां ने हमें एक अजीब बात भी बताई...जिसके मुताबिक उन्हे दिव्या के साथ ऐसी दुर्घटना का अंदाजा पहले से था. दिव्या की मां ने बताया कि उसकी जन्म कुंडली में लिखा था बाल मृत्यु अरिष्ट. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
22. दिव्या भारती की मौत से जुड़े कई सवालों के जवाब नहीं मिले लेकिन आज दिव्या के माता-पिता अब उन सवालों के जवाब जानना भी नहीं चाहते. दिव्या की मां के मुताबिक, नहीं हमें पता नहीं चलना चाहिए कि क्या हुआ उस रात...पता चलेगा तो और दुख होगा. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
21. करीब तीन साल की तहकीकात के बाद, 1998 में मुंबई पुलिस ने दिव्या भारती की मौत को दुर्घटना मानते हुए उनके केस की फाइल बंद कर दी. लेकिन दिव्या के परिवार और उनके लाखों फैन्स के मन में कई सवाल रह गए. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
20. उस समय ऐसी खबरें भी छपी जिसमें दिव्या की मौत में अंडरवर्ल्ड का हाथ होने शक जताया गया हालांकि पुलिस की तफ्तीश में ऐसा कुछ साबित नहीं हो सका. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
19. आज भी दिव्या की मां से उनकी मौत से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. दिव्या की मां के मुताबिक, मेरे को रिकवर होने में कम से कम 7-8 साल लगे. जहां जाती थी लोग सवाल पूछते थे...एक्सीडेंट है...मर्डर है? (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
18. उस समय दिव्या की मौत से जुड़ी अलग अलग खबरें छपीं. किसी में कहा गया ये एक्सीडेंट है तो किसी ने इसे आत्महत्या बताया. कई लोगों ने हत्या तक का अंदेशा जताया. उस वक्त दिव्या के पति साजिद पर भी उंगिलया उठीं. और इन्ही सब कयासों के साथ पुलिस ने दिव्या भारती की संदिग्ध और रहस्मयी मौत पर अपनी तहकीकात शुरू की. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
10. शोला और शबनम की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला से हुई. दिव्या की जिंदगी में जितनी तेजी से कामयाबी ने दस्तक दी थी उतनी ही तेजी से मोहब्बत ने उनकी जिंदगी में दस्तक दी. साजिद से दिव्या की दोस्ती हुई और ये दोस्त जल्द ही प्यार में बदल गई. और फिर उसी साल दिव्या और साजिद ने शादी भी कर ली. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
17. 5 अप्रैल की रात हुए उस हादसे पूरा देश सन्न रह गया. दिव्या का परिवार और उनके करोड़ों फैन्स के लिए इस हादसे पर यकीन करना बेहद मुश्किल था. पूरी फिल्म इंड्स्ट्री सकते में थी. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
16. उस समय दिव्या के साथ फ्लैट में ड्रेस डिजाइनर नीता लुल्ला, उनके पति मनोचिकित्सक श्याम लुल्ला और दिव्या की नौकरानी थी. उस समय पुलिस को दिए अपने बयान में नीता लुल्ला ने कहा- दिव्या अपने अपार्टमेंट की खिड़की पर बैठी थी, वो हल्के नशे में थीं, मैंने उन्हें खिड़की से उतरकर उससे दूर हटने को कहा लेकिन अगले ही पल मैंने देखा कि वो नीचे जा गिरीं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
8. 1992 में ही रिलीज हुई दिव्या की फिल्म 'दीवाना' जो शाहरुख खान की पहली फिल्म थी. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
15. फोन आने के बाद दिव्या अंधेरी में अपने फ्लैट की तरफ निकली जहां उनकी डिजाइनर नीता लुल्ला उनका इंतजार कर रही थीं. अगले दिन दिव्या को एक आउटडोर शूटिंग पर निकलना था. दिव्या के पिता के मुताबिक, हमें साजिद लिफ्ट में मिला. 15 मिनट में टेलीफोन आ गया कि वो गिर गई हैं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
13. 5 अप्रैल 1993 को जो होने वाला था, ना उस हादसे का अंदाजा किसी को था...और ना उस हादसे को झेलने के लिए कोई तैयार था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
12. शादी के बाद जहां आमतौर पर हीरोइनों का करियर खत्म हो जाता है वहीं दिव्या उस दौर में भी शादी के बाद कामयाबी की नई नई कहानियां लिख रही थी. वो एक के बाद एक कई फिल्मों की शूटिंग कर रही थी और फिर आया वो दिन जब दिव्या की जिंदगी बदलने वाली थी. वो दिन था 5 अप्रैल 1993. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
11. दिव्या ने साजिद से शादी की बात अपने पापा को नहीं बताई थी लेकिन उनकी मां को पता था उनकी बेटी की शादी हो चुकी है. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
7. 1992 में तीन हफ्तों में दिव्या की लगातार तीन फिल्म रिलीज़ हुई. शुरुआत हुई फिल्म विश्वात्मा से..., उसके बाद आई दिल का क्या कसूर और फिर गोविंदा के साथ शोला और शबनम जो सुपरहिट रही. तीन अलग फिल्में, तीन अलग किरदार...दिव्या ने हर किसी पर अपना जादू चला दिया था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
9. कामयाबी ने दिव्या का पता ढूंढ लिया था...जिस कामयाबी के पीछे वो अब तक भाग रही थी वो कामयाबी अब उनके पीछे भाग रही थी. करियर तो अच्छा चल ही रहा था. अब निजी जिंदगी में भी खुशिया दस्तक दे रही थी. दिव्या की जिंदगी में आ गया था उनका राजकुमार. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
5. फिल्मों से निकाले जाने के बाद भी दिव्या ने हिम्मत नहीं हारी...वो मेहनत करती रही..और आखिरकार 1990 में रिलीज हुई उनकी पहली तेलुगु फिल्म बोबिली राजा इस सुपरहिट फिल्म से दिव्या को वो कायमाबी मिल गई जिसकी तलाश वो दो साल से बड़ी शिद्दत से कर रही थीं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
6. फिर आया साल 1992. वो साल जब दिव्या की जिंदगी बदल गई. इस साल दिव्या की एक नहीं, दो नहीं बल्कि 10 हिंदी फिल्में रिलीज़ हुई और अपने अभिनय से दिव्या ने बॉलीवुड मे अपने हर आलोचक को करारा जवाब दिया. दिव्या आई...और छा गईं. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
4. करियर शुरु होने से पहले ही दिव्या को कई झटके लगे. दिव्या को राधा का संगम, आतंक ही आतंक, प्रेम और सौदागर जैसी फिल्मों के लिए साइन तो कर लिया गया लेकिन अलग अलग वजहों से उन्हें इन फिल्मों से निकाल दिया गया. 15 साल की दिव्या के लिए ये सब किसी बड़े झटके से कम नहीं था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
2. दिव्या भारती बचपन में इतनी प्यारी लगती थी कि एक बार तो उन्हें किसी ने खिलौने वाली गुड़िया समझ लिया था. (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
एक हीरोइन जिसने सबसे कम समय में कामयाबी की वो कहानी लिखी जिसे लिखना तो दूर लिखने की सोचना भी आज के दौर में नामुमकिन है. दिव्या भारती के जन्मदिन के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं दिव्या भारती की 25 कहानियां. दिव्या भारती कैसे ग्लैमर की दुनिया में आई...कैसे वो बहुत जल्द बेहद कामयाब हो गईं और फिर कैसे उन्होंने वक्त से बहुत पहले इस दुनिया को अलविदा कह दिया. जानें...
3. दिव्या का मन पढ़ाई लिखाई में नहीं लगता था. वो तो बस दिनभर शरारतें करना चाहती थी और किसी भी तरह पढ़ाई से दूर भागने के बहाने ढूंढती रहती थी. इसीलिए जब 15 साल की उम्र में फिल्म का ऑफर आया तो दिव्या को पढ़ाई छोड़ने का अच्छा बहाना मिल गया.
1. दिव्या भारती का जन्म 25 फरवरी 1974 के सपनों के शहर मुंबई में हुआ था. दिव्या के पापा बीमा कंपनी में काम करते थे और उनकी मम्मी हाउसवाइफ थी. दिव्या अपने माता-पिता की सबसे बड़ी संतान थी. दिव्या का एक छोटा भाई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -