Happy Birthday Sara Ali Khan: सारा की पहली फिल्म के लिए मिला फिल्मफेयर तो दूसरी ने कमाए थे 300 करोड़
सारा अली खान अपने फिल्मी करियर को लेकर भी काफी पैशेनेट हैं. सारा ने एक इंटरव्यू में ये खुद स्वीकार किया था कि फिल्म 'सिंबा' के लिए उन्हें अप्रोच नहीं किया गया था बल्कि उन्होंने खुद ही निर्देशक रोहित शेट्टी को अप्रोच किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवोग को दिए एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था कि वो अपनी मां से बहुत प्यार करती हैं. उन्होंने कहा, मैं नहीं जानती की क्या मैं अपनी मम्मी के बिना रह पाउंगी. मुझे जिंदगी में सबसे ज्यादा डर उन्हें खोने से लगता है.
वहीं, सारा अली खान की दूसरी फिल्म 'सिंबा' थी. जिसमें वो रणवीर सिंह के साथ नजर आईं. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. सारा अली खान ने अपनी पहली दो फिल्मों से ही दर्शकों के दिल में अपनी एक अलग जगह बना ली है.
(सभी तस्वीरें - इंस्टाग्राम @saraalikhan95)
इन दिनों सारा अली खान के पास दो बड़ी फिल्में हैं जिनमें से एक फिल्म में वो वरुण धवन के साथ नजर आएंगी . वहीं, दूसरी फिल्म में वो कार्तिक आर्य़न के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करती नजर आएंगी.
सैफ और अमृता के तलाक के बाद सारा अली खान अपनी मम्मी अमृता के पास ही रहीं. अमृता ने ही सारा को पाला है. सारा अक्सर अपनी मम्मी अमृता के साथ वक्त बिताती नजर आती हैं.
हाल ही में वरुण धवन ने इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी जारी किया था. जिसे फैंस की तरफ से अच्छे रिएक्शन मिले हैं. फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं और उनका ये बर्थडे वर्किंग बर्थडे ही होने वाला है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं. सारा अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कुली नंबर 1' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
बीते दिनों इब्राहिम के जन्मदिन पर सारा अली खान ने ये मजेदार तस्वीर शेयर करते हुए भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी.
सारा अली खान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2018 में फिल्म 'केदारनाथ' से की थी. अपनी इस पहली फिल्म के लिए ही सारा अली खान को फिल्म फेयर की ओर से बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला था.
सारा अली खान की निजी जिंदगी की बात करें तो वह बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी हैं.
सारा अली खान का एक भाई भी है इब्राहिम अली खान. सारा अपने भाई इब्राहिम के काफी क्लोज हैं और अक्सर उनके साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें साझा करती नजर आती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -