Happy Birthday: जावेद अख्तर से शादी के लिए बगावत पर उतर आईं थीं शबाना आजमी, लव स्टोरी में हैं कई ट्विस्ट
इधर, जावेद अख्तर की उनकी पत्नी हनी ईरानी से भी खटपट चलने लगी. इन दोनों की शादी 1972 में हुई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक हनी को जब लगा कि जावेद अख्तर उनसे बिल्कुल भी प्यार नहीं करते तो उन्होंने उन्हें शबाना के पास जाने को कह दिया. उस वक्त तक फऱहान अख्तर और ज़ोया अख्तर का जन्म हो चुका था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'अंकुर', 'अर्थ', 'पार', 'गॉडमदर' और 'खंडहर' के लिए शबाना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए प्रतिष्ठित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया.
जया भादुड़ी अभिनीत फिल्म 'सुमन' से शबाना इस कदर प्रभावित हुईं कि उन्होंने फिल्मों में आने का मन बना लिया और अपनी इसी मंशा को पूरा करने के लिए तुरंत ही भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान में दाखिला ले लिया. अपनी पहली ही फिल्म 'अंकुर' में शबाना ने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया.
शबाना ने केवल समांतर सिनेमा में ही अपना लोहा नहीं मनवाया, बल्कि 'अमर अकबर एंथोनी', 'हनीमून ट्रेवल्स', 'संसार' जैसी व्यावसायिक फिल्मों में भी काम कर अपने हुनर की पूरी छाप छोड़ी. अपने फिल्म करियर में शबाना ने श्याम बेनेगल से लेकर सत्यजित रे, मृणाल सेन, अपर्णा सेन जैसे भारत के अधिकांश प्रतिष्ठित निर्देशकों के साथ काम किया.
18 सितंबर, 1950 को उर्दू के प्रख्यात शायर व गीतकार कैफी आजमी और थिएटर अभिनेत्री शौकत आजमी के घर जन्मीं शबाना ने अपनी अभिनय प्रतिभा के बदौलत समांतर सिनेमा में अपना वर्चस्व कायम किया. उन्होंने 'अर्थ', 'खंडहर', 'शतरंज के खिलाड़ी', 'मंडी' जैसी कई फिल्मों में शबाना ने अपने दमदार अभिनय के बलबूते अपने हर किरदार को इस कदर जीवंत कर दिया कि दर्शक उससे खुद को जोड़कर देख पाए.
एबीपी न्यूज़ की तरफ से शबाना आजमी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं!
'स्वामी', 'अर्थ' और 'भावना' के लिए शबाना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी दिया गया.
इसके बाद 1984 में जावेद अख्तर और हनी का तलाक हुआ. इसके बाद शबाना के पैरेंट्स इस शादी के लिए राजी हो गए और दोनों ने शादी रचा ली. शबाना और जावेद के बच्चे नहीं हैं. फऱहान और ज़ोया के साथ शबाना की बहुत अच्छी बॉन्डिंग हैं. अक्सर ये साथ-साथ भी नज़र आते हैं.
शबाना आजमी को वर्ष 2012 में 'पद्मभूषण' से नवाजा गया.
दोनों ने शादी का मन भी बना लिया लेकिन जावेद अख्तर पहले से ही शादीशुदा थे. शबाना के पैरेंट्स को ये अच्छा नहीं लेकिन वो किसी भी हाल में जावेद को अपना बनाना चाहती थीं. जावेद और शबाना एक दूसरे के प्यार में इस कदर पड़ चुके थे कि शबाना घर में बगावत पर भी उतर आईं थीं.
फिल्मों के अलावा शबाना आजमी सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी दिखाती हैं. वो राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर बात करती हैं. कभी-कभी इस वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है.
अब तक 120 हिंदी और बांग्ला फिल्मों में काम कर चुकीं शबाना की उपलब्धियों की फेहरिस्त में पुरस्कारों की लंबी कतार अभिनेत्री के रूप में उनकी विशिष्टता की गवाही देते हैं.
मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मनोविज्ञान में स्नातक की डिग्री लेने के बाद शबाना के फिल्मों में आने की कहानी भी काफी दिलचस्प है.
शबाना आजमी की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प है. शबाना आज़मी की पहली मुलाकात जावेद अख्तर से उनके घर पर ही हुई थी. कैफ़ी आज़मी से मिलने के लिए जावेद अख़्तर अक्सर उनके घर आते रहते थे. इसी दौरान दोनों की नज़रें लड़ीं और प्यार हुआ.
बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी का आज जन्मदिन हैं. शबाना का नाम उन अभिनेत्रियों में शुमार है जिन्होंने कमर्शियल सिनेमा के साथ-साथ लीक से हटकर भी फिल्में कीं. उन्होंने हर भूमिका में खुद को बेहतरीन तरीके से फिट किया और अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में एक खास मुकाम बनाया. फिल्मों के साथ-साथ शबाना की पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही. आज शबाना आजमी के 70वें जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनेक फिल्म करियर और पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें-
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -