Special Screening: 'कालाकांडी' सैफ को देखने उमड़ा सितारों का हुजूम, देखिए तस्वीरें
सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'कालाकांडी' की रिलीज से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म 'बाजार' में उनके साथ दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
वहीं उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो इसके बाद 'बाजार' में नजर आने वाले हैं. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
इससे पहले सैफ आखिरी बार फिल्म 'शेफ' में नजर आए थे. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
काफी समय से सैफ बॉक्स ऑफिस पर कोई भी सुपरहिट फिल्म नहीं दे पाए जिसके कारण उनकी इस फिल्म से टीम के साथ साथ फैंस को भी काफी उम्मीदें हैं. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
इस फिल्म के ट्रेलर को तो काफी पसंद किया गया है अब देखना ये होगा की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
जब सैफ को पता चलता है कि उन्हें कैंसर है तो वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठते हैं जिसके बाद उनकी हालत ऐसी हो जाती है. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
इसमें दिखाया गया है कि कैंसर के कारण सैफ की कैसी हालत हो जाती है. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो इसमें गालियों और एडल्स सीन के साथ एडल्ट डायलॉग की भरमार है. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
जिसके बाद फिल्म की पूरी टीम ने इस फैसले को स्वीकार करते हुए फिल्म की नई रिलीज डेट 12 जनवरी तय की थी. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
FCAT ने इस पर फैसला लेते हुए फिल्म को महज एक कट के साथ 'U/A' सर्टिफिकेट देते हुए पास कर दिया था. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
सेंसर बोर्ड के इसी निर्णय को चैलेंज करने के फिल्म की टीम ने FCAT में अपील की थी. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
ब्लैक कॉमेडी फिल्म 'कालाकांडी' को सेंसर प्रक्रिया के लिए सीबीएफसी भेजा गया था जहां इस फिल्म को 70 कट मिले थे. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
इसी कारण से फिल्म की रिलीज डेट को भी टालना पड़ा था. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
ये फिल्म तो पहले ही रिलीज हो जाती लेकिन सेंसर बोर्ड के रवैये से खफा फिल्म की पूरी टीम ने फिल्म प्रमाणन और अपीलीय ट्रिब्यूनल (FCAT) में अपील की थी. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
ऐसे में 'कालाकांडी' को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रिस्पॉन्स मिलता है ये कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होने वाली है. काफी समय से फैंस सैफ को किसी सुपरहिट फिल्म में देखने के लिए उत्सुक हैं. (तस्वीरें: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -