PHOTOS: 'हेट स्टोरी' फेम एक्ट्रेस पाउली दाम ने ब्वॉयफ्रेंड से रचाई शादी
पाउली ने बॉलीवुड में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म हेट स्टोरी से डेब्यू किया. इस फिल्म में अपनी बोल्डनेस की वजह से पाउली काफी पॉपुलर हुईँ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म 'हेट स्टोरी' से बॉलीवुड में अपनी बोल्डनेस से हर तरफ छा जाने वाली एक्ट्रेस पाउली दाम ने शादी रचा ली है. (Photo: Instagram)
इसके बाद पाउली फिल्म Ankur Arora Murder Case में भी नज़र आईँ. इसके बाद पाउली की फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईँ. इस अभिनेत्री को शादी की शुभकामनाएँ!
ये शादी समारोह कोलकाता में आयोजित हुआ था जिसमें खास लोगों को बुलाया गया था. (Photo: Instagram)
बता दें कि पाउली के हसबैंड अर्जुन फिल्म बैकग्राउंड से नहीं हैं. अर्जुन गुवाहाटी में रेस्टोरेंट के मालिक हैं. (Photo: Instagram)
ये फैंस को चौकाने वाला भी है क्योंकि इसके बारे में किसी को खबर नहीं थी. पाउली सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं लेकिन उन्होंने हाल में शादी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी थी. (Photo: Instagram)
37 साल की पाउली ने अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्जुन देब से कल ही शादी रचाई. (Photo: Instagram)
कुछ समय पहले इन दोनों की मुलाकात एक दोस्त ने कराई थी उसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. (Photo: Instagram)
पाउली के शादी की ये कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं. (Photo: Instagram)
पाउली ने 2004 में एक्टिंग में डेब्यू किया था और कुछ ही समय में वो बंगाली टेलीविजन पर Tithir Atithi और Sonar Harin जैसे शो की वजह से जाना माना चेहरा बन गई थीं. (Photo: Instagram)
पाउली ने फिल्म Teen Yaari Katha से एक्टिंग में डेब्यू किया जिसकी शूटिंग 2004 में शुरू हुई थी लेकिन ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई. (Photo: Instagram)
इस तरह पाउली की पहली फिल्म अग्निपरीक्षा है जो 2006 में रिलीज हुई थी. (Photo: Instagram)
पाउली के मेहंदी सेरेमनी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली हैं. (Photo: Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -