वायरल सिंगर रानू मंडल के साथ गाना लॉन्च करते हुए फूट फूट कर रोए हिमेश रेशमिया, तस्वीरें रुला देंगी
फिल्म का ट्रेलर और कुछ गाने रिलीज़ हो चुके हैं. हालांकि इस की रिलीज़ की तारीख का एलान नहीं हुआ. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनके अलावा फिल्म में नरेश सुरी, मनमीत सिंह, दीप मंदीप, अश्विन धर, सेजल शाह और तृप्ती खमकर जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि इस फिल्म में हिमेश के साथ अभिनेत्री सोनिया मन नज़र आएंगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हिमेश रेशमिया मंच से बोलते हुए खूब रोए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि हाल ही में रानू मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पश्चिम बंगाल के किसी रेलवे स्टेशन पर लता मंगेश का हिट गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाना गाती नज़र आई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हिमेश रेशमिया वायरल सिंगर रानू मंडल को साथ लेकर इवेंट में पहुंचे.
हिमेश ने स्टेज से सभी से अपील भी की कि जहां भी टैलेंट देखें उनकी मदद ज़रूर करें. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आज गाना लॉन्च सेरेमनी के दौरान हिमेश ने कहा कि उनकी भी किसी ने मदद की थी, इसलिए वो यहां तक पहुंचे हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हिमेश ने रानू के साथ गाना रिकॉर्ड करने की जानकारी अपने सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस के साथ साझा की. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
पहले गाने को सोशल मीडिया पर मिली तारीफ के बाद हिमेश ने एक के बाद एक दो और गाने उनके साथ रिकॉर्ड किए. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
सिंगर और म्यूज़िशियन हिमेश रेशमिया ने अपना वादा पूरा करते हुए अपनी अपकमिंग फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में पहले रानू मंडल के साथ एक गाना रिकॉर्ड किया. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
स्टेज पर जब हिमेश रोन लगे तो उनकी पत्नी ने उनके आंसू पोछे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गाना वायरल होने के बाद रानू मंडल रातों रात स्टार बन गई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बाद में हिमेश रेशमिया ने एक रिएलिटी शो में वादा किया था कि वो रानू मंडल के साथ एक गाना रिकॉर्ड करेंगे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
रेलवे स्टेशन पर गाया गया रानू मंडल का ये गाना सोशल मीडिया में वायरल हो गया था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड कलाकार हिमेश रेशमिया ने आज सेंसेशनल सिंगर राणू मंडल के साथ गाया अपनी फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' का गाना 'तेरी मेरी कहानी' लॉन्च किया. इस दौरान हिमेश वहां भरी महफिल में भावुक हो गए और रानू मंडल की मदद करने की कहानी बयां करते हुए रो पड़े. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -