ऋतिक रोशन ने फैंस के साथ जुहू में मनाया अपना 44वां जन्मदिन, देखें तस्वीरें
बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास दिन पर बॉलीवुड जगत और उनके तमाम फैंस उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. अब दिन खास है तो सेलिब्रेशन भी खास होना चाहिए. यही वजह है कि ऋतिक ने आज अपने फैंस के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है. (तस्वीर: रवि जैन)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऋतिक रोशन. (तस्वीर: रवि जैन)
बर्थडे के मौके पर ऋतिक ने कैजुअल अवतार लिया हुआ था. (तस्वीर: रवि जैन)
अब इस बड़े एलान से उनके फैंस आज बेहद खुश होंगे. (तस्वीर: रवि जैन)
ऋतिक रोशन. (तस्वीर: रवि जैन)
ऋतिक रोशन. (तस्वीर: रवि जैन)
इस दौरान वहां भारी मात्रा में उनके फैंस मौजूद थे. ऋतिक ने सबके सामने केक काटा और सभी का शुक्रिया अदा किया. (तस्वीर: रवि जैन)
ऋतिक रोशन. (तस्वीर: रवि जैन)
ऋतिक रोशन. (तस्वीर: रवि जैन)
ऋतिक ने अपने फिल्मी सफर की शुरूआत फिल्म ‘कहो ना... प्यार है’ से की थी. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री अमीषा पटेल ने भी अपने करियर की शुरूआत की थी. (तस्वीर: रवि जैन)
ऋतिक के स्पेशल डे पर ये बड़ी खबर मिलने से फैंस के लिए डबल खुशी का मौका है. अब सभी को उनकी फिल्म का इंतजार होगा. (तस्वीर: रवि जैन)
ऋतिक रोशन ने मुंबई में अपने जुहू के घर के बाहर अपने फैंस के साथ इस खास पल का लुत्फ उठाया. (तस्वीर: रवि जैन)
आपको बता दें कि ऋतिक रोशन मशहूर एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन के बेटे हैं. (तस्वीर: रवि जैन)
ऋतिक के सभी फैंस को राकेश रोशन ने एक खास तोहफा दिया है. उन्होंने आज एलान किया कि क्रिश सीरीज की चौथी फिल्म ‘क्रिश-4’ साल 2020 में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी. (तस्वीर: रवि जैन)
बता दें कि बेटे के जन्मदिन के मौके पर राकेश रोशन ने एक बड़ा एलान किया है. (तस्वीर: रवि जैन)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -