Cannes 2018: रेड कार्पेट पर हुमा कुरैशी ने अपनी स्टाइल से किया इंप्रेस
फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में शुरू हुए 71वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं. हुमा ने कान्स के रेड कार्पेट पर काफी अच्छी लग रही थीं. रेड कार्पेट पर ही नहीं बल्कि उससे अलग भी हुमा ने कान्स में काफी मस्ती की जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं. आगे की स्लाइड्स का रुख कर देखिए कान्स में हुमा की गजब की अदाएं. (Photo:iamhumaq)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि रेड कार्पेट के साथ-साथ अभिनेत्री एक Liquor ब्रांड के साथ एसोसिएशन में यहां पहुंची थीं. (Photo:iamhumaq)
हुमा बहुत खूबसूरत लग रही थीं. इस ड्रेस के ऊपर उन्होंने मैचिंग केप जैकेट पहना. हुमा की तस्वीरें डिजाइनर वरुण बहन ने अपने इंस्टा पर भी शेयर की हैं. (Photo:iamhumaq)
हुमा का पैंटसूट ब्राउन एंड सिल्वर मिरर वर्क से डिजाइन किया गया था. हुमा ने अपने आउटफिट को सिल्वर नेकलेस से मैच किया था. उनका मेकअप भी न्यूड था. (Photo:iamhumaq)
हुमा के इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके ये लुक काफी वाहवाही लूट रहा है. (Photo:iamhumaq)
बात करते हैं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के लुक की. 10 मई को वो भी रेड कारपेट का हिस्सा बनीं. इस फेस्टिवल में हुमा गाउन में नहीं बल्कि लाइट पैंटसूट में नजर आई जिसे निखिल थांपी ने डिजाइन किया था. (Photo:iamhumaq)
मनीष मल्होत्रा की इस ड्रेस में हुमा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. (Photo:iamhumaq)
हुमा ने तस्वीर में जो ड्रेस पहनी है उसे मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. (Photo:iamhumaq)
इस तस्वीर में हुमा बेहद कूल अंदाज में नजर आ रही हैं. (Photo:iamhumaq)
रेड कार्पेट से अलग भी हुमा ने कान्स में काफी मस्ती की है. (Photo:iamhumaq)
इस पर उन्होंने गेम पैलेस द्वारा बनाई हुई हैंडक्राफ्ट ज्वेलरी पहनी है. आपको बता दें कि हुमा का यह ड्रेस उनके होठों के साथ मेल खा रहा है. इस तस्वीर को देख कर आपको भी लग रहा होगा कि हुमा अपने इस लुक से फिल्म फेस्टिवल का तापमान बढ़ा रही हैं. (Photo:iamhumaq)
हुमा के इस लुक की अगर हम बात करे तो हमें हुमा को लाल रंग के गाउन में देखा. बता दें कि इस गाउन को एलेग्जेंडर अरुतयुनोव द्वारा डिजाइन किया गया है. (Photo:iamhumaq)
जिसके बाद उन्हें कई बड़ी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा जा चुका है. हुमा इन दिनो रजनीकान्त के साथ फिल्म 'काला' में काम कर रही हैं. (Photo:iamhumaq)
बात करें हुमा की तो उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से किया था. (Photo:iamhumaq)
उन्हें अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' में उनके रोल के लिए काफी तारीफें मिली हैं. (Photo:iamhumaq)
हुमा कुरैशी कान्स फेस्टिवल में White Crochet Dress में भी दिखाई दीं. (Photo:iamhumaq)
गोल्ड गाउन में हुमा की तारीफें करते फैंस थक नहीं रहे हैं. (Photo:iamhumaq)
पैंटसूट के साथ ही हुमा ने इस गाउन में भी रेड कार्पेट पर अपनी खूबसूरती से चार चांद लगा दिए. (Photo:iamhumaq)
इस दौरान हुमा ने विदेशी कलाकारों के साथ भी काफी मस्ती की. (Photo:iamhumaq)
फिल्मों की बात करें तो हुमा अब तक खई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. (Photo:iamhumaq)
कान्स से हुमा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को पल पल के अपडेट्स दिए हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी कई सारी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं. (Photo:iamhumaq)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -