पाकिस्तान शो करने नहीं जाएंगे राजू, पाक कलाकारों को भी भगाने की मांग!
राजू यहीं पर नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान हमारा शुरु से मजाक उड़ाता रहा है. हम जिंदा आतंकवादी भी पकड़ लेते हैं तो वे कहते हैं कि सबूत नाकाफी है. मुझे लगता है कि हम जो फाइल भेजते हैं वो पढ़ते भी नहीं होंगे और कुड़े की ढ़ेर में फेंक दिए जाते होंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजू ने आगे कहा, ‘पाकिस्तान ने इस बार हमारे जवानों को धोखे से मारा, हमारे जवान सो रहे थे धोखा देकर उन्होंने मारा. हमारे शहीद हुए एक जवान को उनकी दादी कंधा दे रही थीं. इस सब के बाद हम पाकिस्तान जाकर हंसाए, कॉमेडी करें…ये नहीं होगा. मुझे पाकिस्तान जाने में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं है. मैंने कराची का यह शो कैंसिल कर दिया है जो वहां 25 दिसंबर को होने वाला था.’
श्रीनगर से सौ किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर हुए आतंकवादी हमले में 18 जवान शहीद हो गए हैं. इस हमले की बॉलीवुड भी निंदा कर रहा है. आपको बता दें कि कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. राजू श्रीवास्तव ने कहा, ‘हम कलाकार हैं, हम बॉर्डर पर बंदूक लेकर तो जा नहीं सकते हैं तो पाकिस्तान के लिए जो गुस्सा है हमारे दिल में, वो आक्रोश हम कैसे व्यक्त करें. हम भारतीय सेना का सपोर्ट करेंगे और इसी तरह से करेंगे.’
वत्सल सेठ: उरी हमले में शहीदों के लिए प्रार्थना, जो देश के लिए लड़े. उनके परिवारों को सांत्वना.
मधुर भंडारकर: उरी पर हुए कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर दुखी हूं. बहादुर शहीद और उनके परिवारों के प्रति संवेदना.
शेखर कपूर: स्वर्ग जल रहा है. कश्मीर में शोक. उरी का खूबसूरत शहर. उरी हमला.
नेहा शर्मा: उरी में हुए कायरतापूर्ण हमले के बारे में सुनकर दुखी हूं. शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति संवेदना.
अदनान सामी: उरी हमले से अत्यधिक दु:खी हूं. शहीदों के प्रियजनों के लिए प्रार्थना.
रणदीप हुड्डा: राज्य पर हुआ हमला दुखद है. जब तक वहां हिंसा है तब तक शांति नहीं हो सकती.
रितेश देशमुख: उरी हमले के शहीदों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना, जिन्होंने मातृभूमि के लिए अपने जिंदगी कुर्बान कर दी.
अमीषा पटेल: उरी में हुआ हमला कायरतापूर्ण है. मैं सभी के लिए प्रार्थना करती हूं. उरी में हुए आतंकी हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करती हूं.
शाहरुख खान: उरी में कायरतापूर्ण हमले के बारे में सुनकर दुखी हूं. हमारे शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति प्रार्थना और आतंकवादियों को जल्द सजा दी जानी चाहिए.
वहीं बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि बस अब बहुत हो गया. अक्षय ने आज सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जांबाजों के लिए सच्चे दिल से प्रार्थना… आतंकवाद को रोकने की जरूरत है. बस हो गया!!! बहुत हो गया!!! जय हिंद. #UriAttacks…’
सुर कोकीला लता मंगेशकर ने भी इस कायराना हरकत पर अपना बयान दिया है. लता मंगेशकर ने कहा है कि उरी में किए गए आतंकवादी हमले को मैं कायरता का सबूत मानती हूं और उसकी कड़ी शब्दों में निंदा करती हूं. इन दरिंदों को सबक सिखाना, ईंट का जवाब पत्थर से देना बेहद जरूरी है. यही मेरे वीर जवान शहीद भाईयों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, 'हम उनके लिए प्रार्थना करते हैं जिन्होनें हमारे लिए बलिदान दिया. लेकन हम बहुत बहुत गुस्सा हैं.'
एक दूसरे ट्वीट में डगलस मैकऑर्थर का कोट ट्वीट करते हुए अनुष्का ने लिखा, 'एक सुलझा हुआ सैनिक हमेशा शांति की कामना करेगा क्योंकि लड़ाई के दौरान एक सैनिक को ही मार, मौत और चोटें सहनी पड़ती है...किसी और को नहीं.' आगे जानें, उरी अटैक पर अमिताभ, शाहरुख, अक्षय, लता समेत तमाम बॉलीवुड हस्तियों ने क्या कहा है?
वहीं NH 10 अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने उरी अटैक पर ट्वीट कर दिल छू लेने वाली बात कही है. अनुष्का ने लिखा, मैं सैनिक की बेटी हूं. मैंने बहुत नजदीक से देखा है कि सैनिक मौत के बारे में जानते हुए भी जिंदगी जीते हैं. मेरा दिल रोता है उनके लिए जो इसका सामना करते हैं और उनके वंचित परिवार के लिए. तस्वीर में छोटी अनुष्का अपने पापा के साथ.
हाल ही में कुमार सानू ने कहा, 'मैं अपने देश और सेना को प्यार और सम्मान करता हूं.' उन्होनें आगे कहा कि उरी में जवानों पर हमले के मद्देनजर मैं पाकिस्तान में 26 सितंबर को होने वाले शो को कैंसिल करता हूं. कुमार सानू के मुताबिक हमें और मजबूत होना होना पड़ेगा ताकि भविष्य में हम खुद की और अपने देश की रक्षा ऐसे हमलों से कर सकें.
राजू ने कहा, ‘मैं पीएम मोदी जी से कहना चाहूंगा कि अब जरूर इस पर एक्शन लें. ये उरी का हमला आखिरी हमला होना चाहिए. जहां तक एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों के लिए जो कहा है मैं उससे सहमत हूं. 125 करोड़ का देश है हमारा, एक से एक कलाकार है हमारे पास पता नहीं वहां से बुलाने की क्या जरूरत है. हमारे लोगों को काम दें, अपने हिन्दुस्तानियों को काम दें. उनके जो 5-6 कलाकार आते हैं अगर ये नहीं आएंगे तो क्या बॉलीवुड समाप्त हो जाएगा. मुझे लगता है कि इनको वापस भेज देना चाहिए.’
आपको यह भी बता दें कि कल राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस ने 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. गायक अभिजीत भी पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ खुलकर सामने आ गए हैं. गद्दार कहते हुए ऐसे लोगों को देश से निकालने की वकालत की है. हालांकि पुलिस सुरक्षा की बात कह रही है लेकिन देश में इस बात पर बहस शुरू हो गई है कि पाकिस्तान के कलाकारों को देश में काम करने दिया जाए या नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -