Cannes: 15 सालों से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेर रही हैं ऐश्वर्या राय, यहां देखें- 2002 से लेकर 2016 तक की सभी PICS
पिछले साल 2016 में ऐश्वर्या राय अपने पर्पल लिप कलर की वजह से खूब सुर्खियों में रहीं. उन्हें जमकर सोशल मीडिया पर ट्रॉल भी किया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदो बार अपना देसी लुक दिखाने के बाद 2004 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने रेड कार्पेट पर अपना बोल्ड लुक दिखाया. नीता लुल्ला के इस गाउन में ऐश्वर्या ने पहली बार लोरियल पेरिस का प्रतिनिधित्व किया. इस लुक के लिए भी ऐश्वर्या राय को काफी आलोचना झेलनी पड़ी.
2008 में कांस फिल्म फेस्टिवल में पूरा बच्चन परिवार पहुंचा. यहां रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या ने सिर्फ अभिषेक बच्चन बल्कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के साथ भी नज़र आईं. इस बार ऐश्वर्या राय के तीन अवतार दिखे और तीनों बार उन्होंने फैंस को निराश नहीं किया.
70वें कान्स इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत आज से हो रही है जो 28 मई तक चलेगा. भारत के लिए ये फिल्म फेस्टिवल इसलिए खास है क्योंकि इसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर और दीपिका पादुकोण भी रेड कार्पेट पर नज़र आने वाली हैं. ये तीनों अभिनेत्रियां रेड कार्पेट पर फैशन ब्रांड लोरियल पेरिस का प्रतिनिधत्व करती दिखेंगी. जहां दीपिका पादुकोण इस फेस्टिवल में इस साल डेब्यू करने जा रही हैं वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन इस फेस्टिवल में पिछले 15 सालों से शिरकत कर रही हैं. यहां हम आपको दिखा रहे हैं पिछले 15 सालों में ऐश्वर्या राय बच्चन ने किस तरह इस फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा है.
ऐश्वर्या राय ने 2002 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था और पहली बार यहां अपनी फिल्म ‘देवदास’ के लिए रेड कार्पेट पर ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आई थीं. ऐश्वर्या राय ने डिजाइनर नीता लूल्ला की येलो कलर की साड़ी में खूब वाहवाही बटोरी थी.
2014 में ऐश्वर्या राय एक ऐसे ग्लैमरस अवतार में नज़र आईं जिसे सबसे बेस्ट रेड कार्पेट लुक में गिना जाता है. यहां पर ऐश्वर्या ने Roberto Cavalli के स्ट्रैपलेस गोल्डेन गाउन में अपना बोल्ड अवतार दिखाया. इस साल अपने दूसरे लुक में ऐश्वर्या खूबसूरत लगीं.
इसके अलावा पिछले साल ऐश्वर्या राय के रेड कार्पेट पर तीन लुक देखने को मिले. तीनों को काफी पसंद किया गया. ऐश्वर्या यहां डिजाइनर अली यूनुस के डिजाइन किए हुए शैंपेन रंग के जड़ाऊ गाउन में नजर आईं. इसके अलावा ऐश्वर्या ने Elli Saab की ब्लश पिंक ड्रेस चुनी. इस ड्रेस के साथ उनके गले में नेकलेस उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. लेकिन बावजूद इसके उन्हें पर्पल लिप्स की वजह से आलोचना झेलनी पड़ी.
2015 में ऐश्वर्या राय ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा दिखाया. Elie Saab के ब्लू गाउन और Ralph and Russo की ड्रेस में ऐश्वर्या को उनके आलोचकों ने भी पसंद किया.
2013 में ऐश्वर्या राय ने अपना बेबी फैट थोड़ा कम कर लिया था और एक अलग अंदाज में कान्स फेस्टिवल में नज़र आईं. इस साल Gucci के वन शोल्डर गाउन में ऐश्वर्या ने सभी को इंप्रेस कर दिया. इसके साथ साथ ही ऐश्वर्या ने Elie Saab का ब्लैक-ग्रे गाउन भी पहना. अपने तीसरे लुक में ऐश्वर्या राय अबु जानी संदीप खोसला के फ्लोर लेंथ अनारकली में दिखीं. अभिनेत्री के इस लुक को पसंद किया गया.
2012 में ऐश्वर्या राय को काफी आलोचना झेलनी पड़ी जब उन्होंने Elie Saab की ये ड्रेस पहनी. इस साल ऐश्वर्या राय का वजन भी काफी बढ़ गया था क्योंकि 2011 में उन्होंने बेटी आराध्या को जन्म दिया था. यहां ऐश्वर्या के दो लुक देखने को मिले. पहेल में ऐश्वर्या ब्लू गाउन में रेड कार्पेट पर उतरीं और दूसरी बार जैकेट ब्लाउज के साथ अबु-जानी और संदीप खोसला की White ड्रेस में ऐश्वर्या राय रेड कार्पेट पर पहुंचीं.
2011 में ऐश्वर्या राय ने Elie Saab का वन शोल्डर पेपलम गाउन पहना जो कि खूब पसंद किया गया. इसके साथ ऐश्वर्या राय ने दूसरी बार अरमानी के ड्रेस में अपना कर्व फ्लॉन्ट किया.
2010 में ऐश्वर्या राय यहां Armani Prive के ब्लैक गाउन में रेड कार्पेट पर नज़र आईं. इसके बाद ब्लू वॉयलट कलर के ड्रेस में दिखीं. इसके अलावा ऐश्वर्या Elie Saab के पिंक गाउन में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
इस साल ऐश्वर्या राय ने कान्स में रेड कार्पेट पर एक veteran एक्ट्रेस की तरह वॉक किया. पहले दिन ऐश्वर्या राय ने White स्ट्रैपलेस गाउन पहना जिसे Roberto Cavalli ने डिजाइन किया था. दूसरे दिन इस अभिनेत्री ने Elie Saab का ग्रे कलर में ऑफ शोल्डर गाउन पहना.
2007 में ऐश्वर्या राय बच्चन ने शादी रचा ली और रेड कार्पेट पर इस साल ये अभिनेत्री अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ हाथों में हाथ डालकर पहुंची. सफेद कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में ऐश्वर्या खूबसूरत लग रही थीं.
2006 में ऐश्वर्या राय ने ये साबित कर दिया कि वो फैशन दीवा है. ऐश्वर्या राय इस साल यहां ब्लू स्ट्रैपलेस गाउन में दिखीं और इस लुक के लिए खूब तारीफें बटोरीं. ऐश्वर्या राय के इस लुक को अब तक के बेस्ट रेड कार्पेट लुक में गिना जाता है.
तीन सालों तक रेड कार्पेट पर अपने लुक को लेकर आलोचना झेलने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2005 में अपने लुक से खूब प्रशंसा बटोरी. इस साल ऐश्वर्या राय के रेड कार्पेट पर दो लुक देखने को मिले जो एक से बढ़कर एक थे. पहली बार में ऐश्वर्या राय Giorgio Armani की प्रिंटेड ड्रेस में नज़र आईं. दूसरी बार ये अभिनेत्री Gucci के ब्लैक गाउन में अपना हॉट अंदाज दिखाती नज़र आईं. इस साल ऐश्वर्या राय को काफी सराहा गया.
2003 में अपने लुक की वजह से ऐश्वर्या राय को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी. ऐश्वर्या इस साल कान्स में जूरी मेंबर बनकर पहुंची थीं. ये अभिनेत्री रेड कार्पेट पर नीता लुल्ला की नीयॉन ग्रीन साड़ी में जूड़ा बनाकर पहुंची थीं. ऐश्वर्या राय के इस लुक को अब तक के सबसे खराब लुक में अब तक गिना जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -