ऋतिक से इस स्पैनिश मॉडल ने पब्लिकली मांगी माफी, जानें क्या है पूरा मामला
स्पैनिश मॉडल एनजिला क्रिस्लिंस्की ने बॉलीवडु अभिनेता ऋतिक रोशन से माफी मांगी है. कारण ये है कि कल डीएनए अखबार में एक इंटरव्यू छपा था जिसमें एनजिला ने बताया था कि उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ दो विज्ञापन किए हैं और वो उनके लिए अच्छे मेंटर साबित हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये खबर मीडिया में आग की तरह फैल गई है और खुद ऋतिक रोशन को सामने आना पड़ा. इसके बाद इस खबर को ट्विटर पर शेयर करते हुए ऋतिक रोशन ने लिखा- ‘डीयर लेडी, तुम कौन हो और क्यों झूठ बोल रही हो.'
एनजिला ने लिखा, 'मैं आपका बहुत सम्मान करती हूं और इस तरह की हेडलाइन के लिए आपसे माफी मांगती हूं. यह वास्तव में दिल दुखाने वाला है. मैं आपकी उतनी ही बड़ी शुभचिंतक हूं जितने की बाकी है लेकिन मुझे आपके साथ दो विज्ञापनों में काम करने का मौका मिल चुका है.'
इसके बाद ऋतिक रोशन ने इस मॉडल को करियर में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं देते हुए माफ कर दिया.
आगे देखिए इस मॉडल की कुछ तस्वीरें
(Photo: Instagram)
एनजिल ने ऋतिक के साथ एक वीडियो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, नीचे क्लिक करके देखिए
(Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
(Photo: Instagram)
आपको बता दें कि एनजिला स्पेन से हैं लेकिन बहुत जल्द वो साउथ की फिल्म ‘रोग’ में नजर आने वाली हैं.
एनजिल ने आगे लिखा, 'जब मैंने आपको मेंटर कहा तो इसका मतलब एक सही दिशा दिखाने वाले शख्स से था. वो आर्टिकल इस बारे में था कि लाखों लोगों की तरह कैसे आपने मुझे भी प्रेरणा दी है. अगर आपको इसकी वजह से कोई परेशानी हुई तो मुझे माफ कर दें.'
इसके बाद इस मॉडल ने ट्विटर पर ही ऋतिक रोशन से इस मामले पर सफाई देते हुए माफी मांग ली.
इस इंटरव्यू में एनजिला ने कहा था कि ऋतिक रोशन उनके करियर को सही दिशा में ले जाने में भी उनकी मदद कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -