IN PICS: युवराज-हेजल के संगीत समारोह में कोहली समेत पहुंचे क्रिकेट के तमाम सितारे!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं युवी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, मेरी नई पारी की शुरूआत होने जा रही है. दूसरी छोड़ पर हेजल से बेहतर पार्टनर कोई नहीं हो सकती है. फोटो क्रेडिट: (युवराज सिंह फेसबुक पेज)
गौरतलब है कि कोहली और युवराज एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त हैं. कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी कि इंग्लैंड पर जीत के बाद वे और टीम के बाकी सद्स्य युवराज के घर मेंहदी/संगीत के रस्म में भी शामिल होंगे.
देखें मेंहदी/संगीत की रस्म की कुछ खास तस्वीरें..
इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टीम के साथ आज क्रिकेटर युवराज सिंह के संगीत समारोह में पहुंचे. इस दौरान विराट समेत तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने युवराज और हेजल संग तस्वीरें भी क्लिक करवाई. युवराज और हेजल के साथ-साथ विराट भी अपने दोस्त के इस खास पल में बेहद खुश नजर आ रहे थे. देखें सभी बेहतरीन तस्वीरें... (सभी तस्वीरें- सोशल मीडिया)
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली समेत पूरी टीम संगीत समारोह पर युवराज के घर पहुंचे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -