जश्न-ए-आजादी : ये फिल्मी डायलॉग्स जिन्हें सुन कहेंगे- सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा
शौर्य (फिल्म) : “बॉर्डर पर मरने से ज्यादा बड़ा नशा कोई नहीं.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश अब से महज तीन दिन बाद यानी ‘15 अगस्त’ को आजादी का जश्न मनाएगा. इस मौके पर एबीपी न्यूज़ भी आपके साथ, आजादी का 70वां जश्न मना रहा है. इस बाबत हम आपको आजादी और देशभक्ति से जुड़े कई किस्से-कहानियां, फिल्मी डायलॉग्स और गीत बताएंगे. इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ ऐसे चुनिंदा हिंदी फिल्मों के दमदार डायलॉग्स के रूबरू करवाएंगे, जिसे सुनकर आप भी देशभक्ति के रंग में डूब जाएंगे और कहेंगे, “सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा...”
कांटे (फिल्म) : ''हिंदुस्तानी जैसा भी हो, उसे दो चीजें बिल्कुल पसंद नहीं, एक है क्रिकेट में हार और दूसरा अपने देश पर वार.”
चक दे इंडिया (फिल्म) : “मुझे स्टेट्स के नाम ना सुनाई देतें हैं और ना दिखाई, सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है, इंडिया...”
गदर : एक प्रेम कथा (फिल्म) : “हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा.”
होलीडे (फिल्म) : “जब लोग वहां बॉर्डर पर अपनी नींद की परवाह ना करते हुए जगते हैं, तब तुम्हें यहां शहर में चैन की नींद आती है.”
मां तुझे सलाम (फिल्म) : “तुम दूध मांगोगे, हम खीर देंगें. कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे.”
बॉर्डर (फिल्म) : ‘’हम तो किसी दूसरे देश की धरती पर नजर भी नहीं डालते, लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं है कि कोई हमारी ‘धरती मां’ पर नजर डाले और हम चुपचाप देखते रहें.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -