SRK के घर पार्टी में बॉलीवुड सितारों के की खूब मस्ती, देखिए Inside तस्वीरें
करिश्मा कपूर कुछ इस अंदाज में इस पार्टी में पहुंचीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल रात शाहरूख खान के घर पर आयोजित एक पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी अभिनेत्रियों ग्लैमर का तड़का लगाने पहुंचीं. ये पार्टी शाहरूख खान ने अपनी खास दोस्त काजल आनंद के 50वें बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए रखी थी. इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, सुजैन, मलाइका अरोड़ा, रनबीर कपूर और करीना कपूर सहित सभी बड़े सितारे पहुंचें. देखिए अंदर की तस्वीरें (Photo: instagram)
करीना कपूर ब्लैक ड्रेस में कुछ इस हॉट अंदाज में इस पार्टी की शोभा बढ़ाने पहुंचीं. (Photo: instagram)
गौरी के खास दोस्त करन जौहर इस पार्टी को कैसे मिस करते. (Photo: instagram)
पार्टी की होस्ट गौरी खान ब्लैक ड्रेस में नज़र आईं. सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीर देखऩे को मिली है. (Photo: instagram)
मलाइका अरोड़ा मनीष मल्होत्रा के गोल्डेन ड्रेस में पहुंचीं. हमेंशा की तरह मलाइका बहुत ही हॉट नज़र आ रही थीं. (Photo: instagram)
(Photo: instagram)
सुजैन खान भी अपनी खास दोस्तों के साथ यहां पोज देती नज़र आईँ. (Photo: instagram)
रवीना ने रणवीर सिंह के साथ भी खूब मस्ती की. (Photo: instagram)
अभिनेत्री रवीना टंडन ने ये तस्वीर इंस्टा पर पोस्ट की है जिसमें वो गर्लगैंग के साथ नज़र आ ही हैं. (Photo: instagram)
ये तस्वीर फराह खान ने अपने इंस्टा ग्राम पर पोस्ट की. (Photo: instagram)
ये तस्वीरें देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते हैं कि इस पार्टी में अंदर सभी सितारों ने खूब मस्ती की. (Photo: instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -