क्या पूजा बत्रा ने गुपचुप रचा ली है बॉयफ्रेंड नवाब शाह संग शादी? सामने आईं ये तस्वीरें
एक तस्वीर में ये दोनों एक-दूसरे की तरफ देखते हुए मुस्कुराते नजर आ रहे हैं और इस तस्वीर के कैप्शन में पूजा ने लिखा, हर रोज का मैन क्रश नवाब. (Photo credit - Instagram @poojabatra)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूजा की पहली शादी एक एनआरआई डॉक्टर सोनू एस. आहलूवालिया के साथ साल हुई थी और यह शादी साल 2002 से 2011 तक चली. (Photo credit - Instagram @nawwabshah)
पिछले महीने ईद पर उन्होंने एक तस्वीर के साथ लिखा था कि अपने जीवनसाथी को ढूंढ़ने में उन्हें 46 साल लगा और इस तस्वीर में वह पूजा के हाथ को थामे नजर आ रहे थे.(Photo credit - Instagram @nawwabshah)
इससे पहले नवाब ने 4 जुलाई को एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें पूजा लाल चूड़ा पहने और नवाब अपनी रिंग को दिखाते नजर आ रहे थे. नवाब को अकसर सोशल मीडिया पर पूजा के लिए प्यार जताते देखा गया है. (Photo credit - Instagram @nawwabshah)
दोनों की कथित शादी की चर्चा के बाद नवाब ने भी सोशल मीडिया पर पूजा के साथ वाली अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है. (Photo credit - Instagram @nawwabshah)
नवाब ने इंस्टाग्राम पर पूजा संग अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं. इनमें से एक वीडियो में पूजा पारंपरिक लाल 'चूड़ा' पहनी नजर आ रही हैं जो 'डॉन 2' अभिनेता संग उनकी शादी की ओर इशारा कर रही है. (Photo credit - Instagram @nawwabshah)
हालांकि इन दोनों ने आधिकारिक तौर पर इन अफवाहों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन सोशल मीडिया पर इनके द्वारा साझा की गई तस्वीरेंऔर वीडियो इस बात की ओर इशारा करती है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से एक-दूसरे संग शादी कर ली है. (Photo credit - Instagram @nawwabshah)
90 के दशक के हिट फिल्मों जैसे कि 'हसीना मान जाएगी', 'नायक' और 'विरासत' में अपने किरदारों के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री पूजा बत्रा ने कथित तौर पर अभिनेता नवाब शाह से शादी कर ली है. (Photo credit - Instagram @nawwabshah)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -