इस्तांबुल आतंकी हमले में प्रोड्यूसर अबीस रिजवी की मौत से सदमे में बॉलीवुड
शिल्पा ने ट्वीट किया, “जीवन के बारे में कुछ भी तय नहीं है. जिन परिवारों ने अपने करीबी और प्रिय लोगों को खोया है, उनके साथ मेरी संवेदनाएं हैं. खुशी की आत्मा को शांति मिले.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखुशी की मौत से दुखी राज ने ट्वीट किया, “इस्तांबुल हमले में अपनी प्रिय मित्र और डिजाइनर खुशी की मौत की खबर सुनकर सदमे में हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले. कितनी भयानक खबर से नए साल की शुरुआत हुई है. संवेदनाएं.”
गुजरात से संबंध रखने वाली खुशी इस घटना का शिकार हुए दो भारतीयों में से एक हैं. बॉलीवुड की लोकप्रिय सेलिब्रिटी जोड़ी शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने इस्तांबुल आतंकी हमले में जान गंवाने वाली डिजाइनर खुशी शाह की मौत पर दुख जताया है.
फिल्म 'रोर' की अभिनेत्री नोरा फातेही ने कहा कि वह अबीस की मौत के बारे में सुनकर सदमे में हैं.
इस्तांबुल के नाइटक्लब में नए साल की पार्टी के दौरान शनिवार देर रात हुए आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले 39 लोगों में बॉलीवुड फिल्म निर्माता अबीस रिजवी भी शामिल हैं. नाइटक्लब में नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर एक बंदूकधारी ने शनिवार देर रात गोलीबारी शुरू कर दी थी, जिसमें 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि 69 अन्य घायल हो गए. निर्माता भी गोलीबारी की चपेट में आ गए और उन्होंने दम तोड़ दिया. आगे जानें निर्माता अबीस रिजवी की अचानक मौत पर बॉलीवुड के दिग्गजों ने किस तरह शोक जताया है?
फिल्मकार मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, लंबे अर्से से दोस्त रहे अपने प्रिय मित्र अबीस रिजवी की इस्तांबुल हमले में हुई मौत की खबर सुनकर सदमे में हूं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि रिजवी हमले में जान गंवाने वाले दो भारतीयों में एक हैं.
अभिनेत्री शमा सिकंदर ने भी रिजवी की मौत पर शोक व आश्चर्य जताते हुए कहा कि 'जीवन क्षणभंगुर है.'
साल 2014 की फिल्म 'रोर' के निर्माता अबीस रिजवी को श्रद्धांजलि देते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्वीट किया, अबीस हम आपको याद करेंगे. मेरे प्रिय मित्र आपकी आत्मा को शांति मिले. हम अपको प्यार करते हैं. आपने हमारे जीवन और दिलों में एक खालीपन सा छोड़ दिया है.
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, इस्तांबुल हमले में अबीस रिजवी की मौत होने की खबर सुनकर टूट सी गई हूं. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. आपकी अत्मा को शांति मिले.
बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी ने ट्वीट कर कहा, मैंने एक शानदार व्यक्ति और अपने करीबी दोस्त अबीस को इस्तांबुल अटैक में खो दिया...कब यह पागलपन रूकेगा?
फिल्म निर्माता अंजुम रिजवी ने कहा, 'मेरा भाई, मेरा दोस्त...विश्वास नहीं कर सकता कि तुमने हमें छोड़ दिया है. बुरी तरह से टूट चुका हूं.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -