एयरपोर्ट पर दिखा जाह्नवी, कृति और अदिती राव हैदरी का स्वैग, GYM के बाद दिखीं मलाइका, देखें तस्वीरें
आज मुंबई में कपूर सिस्टर्स भी साथ नज़र आईं. ये दोनों बहनें आज एक मीटिंग के लिए साथ में पहुंचीं थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान करिश्मा कपूर डेनिम और ब्लैक टॉप में नज़र आईं. करिश्मा काफी समय से पर्दे से दूर हैं. (Photos: Manav Mangalani)
वहीं करीना कपूर ह्वाइट सूट सलवार में दिखीं. करीना इन फिल्म अंग्रेजी मीडियम 2 में बिजी हैं.
जाह्नवी कपूर का एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा अंदाज देखने को मिला. जाह्नवी आज मुंबई से सिंगापुर रवाना हुईं.
सिंगापुर में जाह्नवी कपूर मां श्रीदेवी के Wax Statue का अनावरण करेंगी.
आज एयरपोर्ट परअदिती का बहुत ही कूल अवतार देखने को मिला.
अदिती राव हैदरी भी हमेशा अपने स्टाइल स्टेटमेंट की वजह से चर्चा में रहती हैं.
कृति सैनन भी का भी मुंबई एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा अंदाज दिखा. हाल ही में कृति की फिल्म मिमी का ऐलान हुआ है जिसमें सेरोगेट मदर की कहानी दिखाई जाएगी.
अपनी फिटनेस की वजह से चर्चा में रहने वाली मलाइका अरोड़ा आज जिम के बाद मुंबई में नज़र आईं.
बॉलीवुड के हॉट कपल्स में से एक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आज मुंबई एयरपोर्ट पर आज एक दूसरे हाथ थामें कुछ इस अंदाज में नज़र आए.
आज मुंबई एयरपोर्ट पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नज़र आए. एयरपोर्ट पर दिखा जाह्नवी कपूर, कृति सैनन और अदिती राव हैदरी पूरे स्वैग में दिखीं. वहीं आज मलाइका अरोड़ा का भी पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद किया. देखें तस्वीरें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -