बरसात के मौसम में जिम के बाहर छाता लिए नज़र आईं जान्हवी कपूर, देखें तस्वीरें
जब जान्हवी अपना वर्कआउट खत्म करके जिम से बाहर निकलीं तो वहां काफी तेज़ बारिश हो रही थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि जान्हवी की गाड़ी जिम के बाहर ही खड़ी थी, लेकिन तेज़ बारिश की वजह से उन्हें गाड़ी तक छाता लेकर जाना पड़ा. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बाहर निकलने से पहले जान्हवी अपनी दोस्तों को गले मिलकर बाय कहती नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान जान्हवी कपूर ने हरे रंग का टॉप और काले रंग की शॉर्ट पैंट पहना हुआ था. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जान्हवी फिलहा अपनी अगली फिल्म 'रूही अफ्ज़ा' की तैयारियों में लगी हुई हैं. इस फिल्म में वो अभिनेता राजकुमार राव के साथ नज़र आएंगी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नज़र आए थे.
आपको बता दें कि जान्हवी कपूर ने फिल्म 'धड़क' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा है. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
जान्हवी लगभग रोज़ाना ही वर्कआउट के लिए जिम जाती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
गौरतलब है कि जान्हवी कपूर अपनी फिटनेस का खासा खयाल रखती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर आज मुंबई में अपने जिम के बाहर इस अंदाज़ में पापराज़ी के कैमरों में कैद हुईं. इस दौरान वहां ज़ोरों की बारिश हो रही थी, जिस वजह से उन्हें बाहर निकलने पर छाते का इस्तेमाल करना पड़ा (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -