Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
नोटबंदी पर जया ने कहा, '50 दिन बाद भारत स्वर्ग बन जाएगा और हम स्वर्गवासी'
आपको याद दिला दें कि फैसले के बाद पीएम मोदी ने देश की जनता से 50 दिन का समय मांगते हुए कहा था कि इसके बाद देश सोने जैसा चमक उठेगा. मोदी ने कहा था, ‘’भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए मेरे दिमाग में कई परियोजनाएं हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए मेरे साथ 50 दिनों तक सहयोग करें. अगर फिर भी कुछ नहीं होता तो मुझे सजा दें.’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक व्हाट्सएप मैसेज का हवाला देते हुए जया ने आगे कहा, 'पहला व्यक्ति- भारत 50 दिनों में स्वर्ग बन जाएगा. कोई दूसरा व्यक्ति- और हम सभी स्वर्गवासी.'
हाल ही में जया बच्चन उस मंच पर नज़र आईँ जहां टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी नोटबंदी पर पीएम मोदी के फैसले के खिलाफ धरना दे रही थीं. बता दें कि जया बच्चन सपा सांसद हैं और अपनी पार्टी की जिम्मेदारी निभाते हुए इस फैसले के खिलाफ खड़ी हैं.
एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए जया ने कहा कि सरकार को इसे लागू करने में और अधिक रणनीति बनाने की जरूरत थी.
बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने कहा कि पीएम के इस फैसले के 50 दिन बाद हमारा देश स्वर्ग बन जाएगा और हम सभी स्वर्गवासी. आगे जानें, जया बच्चन ने और क्या कहा है?
गौरतलब है कि ऐश्वर्या ने पीएम के फैसले की तारीफ करते हुए कहा था, 'मैं पीएम के फैसले के लिए उन्हें बधाई देती हूं. वे बेहद ही मजबूत कदम के साथ भारत से करप्शन दूर भगाने की स्कीम पर आगे बढ़ रहे हैं. ऐश ने आगे कहा कि इस फैसले को बड़े नजरिए से देखा जाने की जरूरत है. बदलाव मुश्किल काम है और जब इसे बड़े नजरिए से देखा जाएगा तो हर कोई इस निर्णय की तारीफ करेगा.'
बिग बी ने लिखा था, ‘‘ 2000 रूपये का नया नोट गुलाबी रंग का है....पिंक का असर .’’
महानायक अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने नोटंबदी के फैसले की तारीफ की थी. लेकिन जया बच्चन पीएम मोदी के इस फैसले के खिलाफ खड़ी दिख रही हैं. उन्होंने सरकार के इस फैसले पर व्हाट्सऐप मैसेज का हवाला देते हुए तंज कसा है. आगे जानें उन्होंने क्या कहा है?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -