मां की साड़ी पहन नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचीं बेटी जाह्नवी कपूर, बोनी कपूर हुए भावुक
जैसी की आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि इस मौके पर बोनी कपूर काफी भावुक नजर आए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी को उनके निधन के बाद उनकी फिल्म 'मॉम' के लिए 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड ने नवाजा गया. उनका ये अवॉर्ड लेने उनके पति बोनी कपूर अपनी दोनों बेटियों के साथ पहुंचे. ये वहां मौजूद सभी लोगों के लिए काफी भावुक लम्हा था. आगे की स्लाइड्स में देखिए 65वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में शिरकत करने पहुंचे फिल्ममेकर बोनी कपूर के साथ उनकी बेटी जाह्नवी और खुशी की तस्वीरें-
ऐसे में जाह्नवी उनका पूरी ध्यान रख रख रही थीं. श्रीदेवी के निधन के बाद जाह्नवी ही पापा का ख्याल रखती हैं.
इस तस्वीर में आप छोटी बहन खुशी कपूर का हाथ थामे हॉल में जाती जाह्नवी कपूर को देख सकते हैं.
आपको बता दें इस दौरान जाह्नवी अपनी मां श्रीदेवी की साड़ी पहन कर आईं थीं. ये साड़ी श्रीदेवी के दोस्त फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की थी.
स्टेज पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पुरस्कार लेते वक्त बोनी, जाह्नवी और खुशी के साथ केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और राज्यवर्धन सिंह राठौर भी नजर आए.
बता दें कि श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने के कारण निधन हो गया था.
श्रीदेवी के काम की अमिट छाप ऐसी है कि वो भले ही इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हों, लेकिन इसके बाद भी उनको उनके काम के लिए ये बड़ा सम्मान मिला. इस मौके पर उनके पति बोनी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि परिवार के लिए यह खास पल है और उन्हें श्रीदेवी की कमी बहुत ज़्यादा महसूस हो रही है.
नेशनल अवॉर्ड समारोह में मां को मिला सम्मान लेने के लिए जाह्नवी कपूर पूरे परिवार के साथ मुंबई से दिल्ली के विज्ञान भवन आईं.
श्रीदेवी का नाम पुकारे जाने के बाद बोनी अपनी दोनों बेटियों के साथ स्टेज पर पहुंचे. उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से हाथ मिलाया और तीनों ने उनसे श्रीदेवी का पुरस्कार ग्रहण किया.
इस समारोह से पहले बोनी ने श्रीदेवी को याद करते हुए कहा, “काश वो यहां होतीं. वो सच में इस पुरस्कार की हकदार हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वो यहां जश्न के मौके पर आज हमारे साथ नहीं हैं. मैं भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और ज्यूरी का आभारी हूं. यह हम सब के लिए गौरवपूर्ण क्षण है, लेकिन दुख की बात यह है कि वो यहां नहीं है.’’
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि मां की इस उपलब्धि की खुशी उनकी दोनों बेटियों के चेहरे पर साफ नजर आ रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -